डेली संवाद, नई दिल्ली। Loot At Gun Point: बंदूक की नोक पर लूट करने के मामले बढ़ते जा रहा है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली (Delhi) से सामने आ रहा है यहां बंदूक की नोक पर 80 लाख की लूट हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में अंगड़िया व्यापारी से करीब 80 लाख रुपये की लूट हुई है। बदमाश ने पहले फायरिंग की और फिर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।

बता दे कि लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक में वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बदमाश पीछे से टोपी पहने हुए आता है और व्यापारी को बंदूक अड़ाकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन ले जाता है। लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।






