Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड

Mansi Jaiswal
2 Min Read
suspend

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) अनियमितताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में जालंधर (Jalandhar) में एक अफसर को सस्पैंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्र गिरफ्तार, लगे ये गंभीर आरोप

जालंधर (Jalandhar) के डिप्टी कमिश्नर डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने हाल ही में पटवारी से कानूनगो पद पर पदोन्नत हुए वरिंदर कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। डिप्टी कमिश्नर ने कानूनगो वरिंदर कुमार को सस्पेंड करने के बाद उससे शाहकोट के सब-रजिस्ट्रार का चार्ज भी वापस ले लिया है। अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

आरोपों की जांच शुरू

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान तहसील शाहकोट वरिंदर कुमार का मुख्यालय होगा। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि जालंधर प्रशासन जिले के निवासियों को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. अग्रवाल ने जिलावासियों से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सक्रिय सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

डिप्टी कमिश्नर ने विश्वास दिया कि अनियमितता के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निलंबन जहां भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा, वहीं लोगों के कल्याण के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करेगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के इस जिले में शराब ठेके के बाहर फेंका ग्रेनेड, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी Kedarnath Helicopter Accident: केदारनाथ में लैंडिंग के समय क्रैश हुआ हेलीकॉप्‍टर, मचा हड़कंप Uorfi Javed: उर्फी के नए लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, इस वजह से नहीं बन पाई कान्स का हिस्सा Fraud Travel Agent: कनाडा भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पुलिस ने इन दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ दर्ज... Holiday News: पंजाब के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों को लेकर जारी हुए नए आदेश Hospital Timing Changed: मरीजों के लिए अहम खबर, अस्पतालों के समय में हुआ बड़ा बदलाव Punjab Weather Update: पंजाब में आज शाम से बदलेगा मौसम, इन इलाकों में आंधी और भारी बारिश का अलर्ट Punjab News: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, खड़ी हुई नई मुसीबत Petrol-Diesel Price: हफ्ते के आखिरी दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्स Punjab News: पंजाब में सुबह-सुबह चली गोलियां, आरोपियों ने फर्नीचर शोरूम को बनाया निशाना; जाने पूरा म...