Punjab News: ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजुकेशन रूल्स-2011’ में संशोधन को मिली मंजूरी

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मानक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के प्रबंधन में माता-पिता की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने आज ‘पंजाब राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कम्पलसरी एजुकेशन रूल्स-2011’ में संशोधन को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इस संबंध में फैसला आज सुबह यहां पंजाब सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया। इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संशोधन का उद्देश्य स्कूल प्रबंधकीय कमेटियों में माता-पिता के साथ-साथ सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है, ताकि राज्यभर के सरकारी स्कूलों में व्यापक स्तर पर अकादमिक विकास हो सके।

संख्या मौजूदा 12 से बढ़कर 16 हो जाएगी

इस संशोधन के साथ सरकारी स्कूलों की स्कूल प्रबंधकीय समितियों में सदस्यों की संख्या मौजूदा 12 से बढ़कर 16 हो जाएगी, जिनमें 12 सदस्य विद्यार्थियों के माता-पिता होंगे जबकि बाकी चार सदस्य शिक्षा, खेल और सहायक क्षेत्रों से होंगे। इससे विषय आधारित गतिविधियों में माता-पिता और विभिन्न क्षेत्रों की शख्सियतों की भागीदारी बढ़ेगी और खास विशेषज्ञता हासिल होगी।

ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950 में संशोधन की मंजूरी

एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में मंत्रिमंडल ने मुकदमे के अधीन कैदियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने के लिए ‘ट्रांसफर ऑफ प्रिजन एक्ट-1950’ में संशोधन की मंजूरी दे दी है। यह प्रक्रिया दोनों राज्यों की सहमति से की जाएगी, जहां मुकदमे के अधीन कैदी वर्तमान में बंद हैं और ट्रायल कोर्ट की स्वीकृति के बाद जिस राज्य में उन्हें स्थानांतरित किया जाना है। यह कदम पंजाब की जेलों में भीड़भाड़ की स्थिति को सुधारने में मददगार होगा।

नए नियम बनाने की हरी झंडी

मंत्रिमंडल ने बड़े जनहित में सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग के ग्रुप-ए के लिए नए नियम बनाने को भी मंजूरी दी है। इससे विभाग के कार्यों को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी, जिससे कमजोर और पिछड़े वर्गों को बहुत लाभ होगा।

नियुक्तियों के नियमों और शर्तों को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने पंजाब तीर्थ यात्रा कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों एवं पंजाब विरासत और पर्यटन प्रचार बोर्ड के सलाहकार की नियुक्ति के लिए नियमों और शर्तों को भी मंजूरी दे दी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: भगवंत मान सरकार ने संतुलित और बेहतरीन बजट पेश किया, हर वर्ग को होगा फायदा: अतुल भगत Punjab News: कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का तहे दिल से धन्यवाद किया Punjab News: नंगल को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेगी पंजाब सरकार Punjab News: प्रदेश के शहरों का होगा कायाकल्प, कुल 5983 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान- डॉ. रवजोत सि... Jalandhar News: जालंधर के डीसी की सख्ती, पूरे जिले में इसपर लगा दिया बैन Punjab News: बजट पंजाब को आगे ले जाएगा और राज्य को पहले की तरह खुशहाल व संपन्न बनाएगा- अमन अरोड़ा Punjab News: 'आप' सरकार ने 5,000 से अधिक दलित परिवारों का ₹70 करोड़ का कर्ज किया माफ Punjab News: महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब बजट 2025-26 की सराहना की Punjab News: वित्त मंत्री ने बदलते पंजाब के लिए सर्वपक्षीय विकास वाला बजट पेश किया- तरुनप्रीत सिंह स... Punjab News: पंजाब बजट में ग्रामीण आबादी के लिए स्वच्छ पेयजल और बेहतर सैनिटेशन सुविधाओं को दी गई प्र...