Punjab News: शहर वासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Dr. Ravjot Singh

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने राज्य की सभी शहरी स्थानीय इकाइयों के निवासियों से स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई में विभाग द्वारा राज्य के सभी शहरों को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई गई है, तभी रंगले पंजाब का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey) में शहरी लोगों की भागीदारी ही स्वच्छ भविष्य की कुंजी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी शहरी स्थानीय इकाइयों को इस स्वच्छता सर्वेक्षण को जन मुहिम बनाने के निर्देश दिए हैं।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकते

स्थानीय निकाय मंत्री ने सभी शहरी वासियों से अपने क्षेत्र में सफाई और सेनिटेशन सेवाओं के बारे में अपना कीमती फीडबैक देकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में सक्रियता से हिस्सा लेने की अपील की। इस देशव्यापी सफाई सर्वेक्षण में अपने शहर की रैंकिंग को बेहतर बनाने और सभी के लिए एक साफ, स्वस्थ वातावरण बनाने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है।

डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत किया जाने वाला एक वार्षिक सर्वेक्षण है, जो देश के शहरों और कस्बों में सफाई और स्वच्छता के मानकों का मूल्यांकन करता है। शहरवासियों को अपना फीडबैक साझा करने के लिए उत्साहित करते हुए, उन्होंने कहा कि शहर वासियों का फीडबैक सेवाओं का मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसमें कूड़ा प्रबंधन, सार्वजनिक सफाई और कूड़े को अलग करना आदि शामिल हैं। इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से शहरी निवासी अपने शहरी बुनियादी ढांचे और सेनिटेशन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि अपना-अपना शहर सफाई के मामले में अग्रणी बना रहे।

Cabinet Minister Dr. Ravjot Singh
Cabinet Minister Dr. Ravjot Singh

सफाई सर्वेक्षण में हिस्सा लेना बहुत आसान- डॉ. रवजोत

स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेकर शहरवासी अपने आस-पड़ोस में बेहतर सेनिटेशन सेवाएं प्रदान करने में सीधे तौर पर योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों से मिलने वाला फीडबैक न केवल यह सुनिश्चित करेगा कि संबंधित नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं निवासियों की जरूरतों को कितना पूरा कर पा रही हैं, बल्कि शहर को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर दर्जा प्राप्त करने में भी मदद करेगा, जो सफाई के प्रति सभी की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

डॉ. रवजोत सिंह ने आगे कहा कि इस सफाई सर्वेक्षण में हिस्सा लेना बहुत आसान है। लोग आधिकारिक स्वच्छता सर्वेक्षण पोर्टल या दिए गए क्यूआर कोड को अपने स्मार्ट फोन से स्कैन करके अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन-अप कर सकते हैं और अपनी सुविधा अनुसार सर्वेक्षण से संबंधित सवालों के जवाब किसी भी भाषा, पंजाबी, हिंदी या अंग्रेजी में दे सकते हैं। सर्वेक्षण को पूरा करने में केवल दो से तीन मिनट लगते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित किसी भी पूछताछ या सहायता के लिए संबंधित नगर निगम/नगर कौंसिल/नगर पंचायत के दफ्तर या अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: यूट्यूबर के घर पर हमले मामले में पंजाब पुलिस ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: माता-पिता-अध्यापक बैठक ने लिखी सफलता की नई इबारत, 20 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल Punjab News: कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने गांव में सीवरेज प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन Punjab News: भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल Kulhad Pizza Couple: जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV... Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मिश्रित पेय पर एक कार्यशाला का किया आयो... Punjab News: टीबी उन्मूलन की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पंजाब ने दूसरा स्थान किया हासिल