Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग अफसरों ने बिना लाइसेंस के ही कटवा दी कालोनी, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read
Jalandhar News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि बस्तियात इलाके में कालोनी का लाइसेंस जारी होने से पहले कालोनी काट कर प्लाटिंग की गई। इसके अलावा चौहकां पिंड के पास काटी गई कालोनी की भी शिकायत हुई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

अफसरों के खिलाफ एक्शन

स्थानीय निकाय विभाग के डायरैक्टर और जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि उक्त कालोनी का लेआउट गलत तरीके से पास किया गया है। हाईटैंशन वायर के साथ प्लाटिंग की गई है। जिससे कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है।

Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP
Iqbalpreet-Singh-Randhawa-MTP

शिकायतकर्ता ने बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों पर आरोप लगाया है कि बिना किसी जांच पड़ताल के इस कालोनी का लेआउट प्लान पास कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कालोनी की शिकायत 23 मार्च 2025 को डायरेक्टर से की गई थी, शिकायत के बाद ही लाइसेंस जारी किया गया है। इस संबंध में जब एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिकार्ड देख कर इस बारे में कुछ कह पाएंगे।

Chaukan Pind Colony
Chaukan Pind Colony

चौहकां पिंड में भी बिना लाइसेंस के कालोनी विकसित

चौहकां पिंड में सरकारी प्राइमरी स्कूल के पास कई एकड़ में कालोनी काटी जा रही है। गांव के लोग बताते हैं कि जिस जगह कालोनी काटी जा रही है, वहां सरकारी जमीन भी थी, लेकिन भू-माफिया ने पूरी सरकारी जमीन हड़प ली। इस कालोनी से सरकार को करोड़ों रुपए की फीस का नुकसान हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि इसका लाइसेंस अभी तक जारी नहीं हुआ है।

वहीं, चौहकां पिंड में अवैध रूप से दूसरी कालोनी काटी गई, इसमें एक साथ 40 से 50 कोठियां बनाई जा रही है। इस पूरे खेल में सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। इस खेल में नगर निगम के बड़े अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: यूट्यूबर के घर पर हमले मामले में पंजाब पुलिस ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: माता-पिता-अध्यापक बैठक ने लिखी सफलता की नई इबारत, 20 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल Punjab News: कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने गांव में सीवरेज प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन Punjab News: भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल Kulhad Pizza Couple: जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV... Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मिश्रित पेय पर एक कार्यशाला का किया आयो... Punjab News: टीबी उन्मूलन की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पंजाब ने दूसरा स्थान किया हासिल