डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Budget: पंजाब (Punjab) सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य का बजट पेश किया। इस बजट के दौरान सभी की निगाहें पंजाब की महिलाओं को दी जाने वाली 1,000 रुपये की योजना पर थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब सरकार का यह चौथा बजट है, लेकिन इस बजट में भी महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना का कोई जिक्र नहीं है। बता दे कि आम आदमी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में यह वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के तीन साल बाद भी महिलाएं इंतजार कर रही हैं।
आप ने वादा किया था कि अगर पंजाब में सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे और यह रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन सीएम भगवंत मान ने सत्ता में आने के बाद से ही इस योजना पर चुप्पी साध रखी है।


