Punjab News: पंजाब पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी के रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 व्यक्ति 5 पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Punjab Police busted illegal arms smuggling racket

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: Punjab Police busted illegal arms smuggling racket – मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशानुसार पंजाब (Punjab) को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस (CI), अमृतसर (Amritsar) ने पाकिस्तान समर्थित अवैध हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

गिरफ्तार आरोपी विदेशी गैंगस्टर लखबीर लंडा और सत्ता नौशहरा के साथियों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। पंजाब (Punjab) के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह, दोनों निवासी गांव ढल्ला, तरनतारन के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए हैं, जिनमें दो .30 बोर पीएक्स5 पिस्तौल और स्टार मार्क वाले तीन .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर के तरनतारन विंग की टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि आरोपी फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह का पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर निवासी घड़क से संबंध है, जो सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की खेप पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी फतेह और गुरप्रीत ने हाल ही में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप हासिल की थी और उनके द्वारा इसे अमृतसर के नारायणगढ़ स्थित सरकारी स्कूल ऑफ एमिनेंस के पास पहुंचाने की आशंका थी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआई विंग तरनतारन की पुलिस टीमों ने एक गुप्त ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को पांच पिस्तौलों सहित गिरफ्तार कर लिया।

Firing
Firing

गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा से संपर्क

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर और उसके साथी गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और सत्ता नौशहरा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ड्रोन की मदद से अपने भारतीय साथियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर अमर के लगातार संपर्क में थे।

उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है। इस संबंध में, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 25(1)(ए), 25(7) और 25(8) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2) के तहत पुलिस थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर नंबर 16, दिनांक 27-03-25 दर्ज की गई है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के MTP दफ्तर में सरकारी फाइलों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप पर RTI एक्टिविस्ट ... Punjab News: पंजाब में रेत और बजरी की कीमतें घटेंगी, माइनिंग पालिसी में होगा बदलाव, CM भगवंत मान ने ... Punjab News: लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब में ई.वी. बसें चलाने और ईको सिस्टम को बढ़ावा देने पर दिया ज... Jalandhar News: खालिस्तानी समर्थक पन्नू AAP को नेताओं ने दिया मुंह तोड़ जवाब Punjab News: हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा प्रदेश के सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने के दिए आदेश Punjab News: मोहिंदर भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों की सुनी समस्याएं,अधिकारियों को दिए ये न... Jalandhar News: जालंधर कैंट हलके में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, मशहूर पिज्जा समेत 7 दुकानें सील, देख... IKGPTU: पीटीयू के रिसर्च स्कॉलर विवेक महाजन को 28वें पंजाब साइंस कांग्रेस में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ह... Punjab News: आबकारी समूहों की ऑनलाइन नीलामी में डिस्कवर्ड प्राइस स्वरूप रिकॉर्ड 9,878 करोड़ रुपये की ... Punjab News: मीत हेयर ने संसद में आढ़तियों के कमीशन और पंजाब के लिए स्पैशलें बढ़ाने का उठाया मुद्दा