Jalandhar News: जालंधर में भीषण कार एक्सीडेंट, दो की मौत; दो घायल

Daily Samvad
4 Min Read
Security force teams reached the spot after the road accident and the damaged vehicle parked at the crime scene & Photo of the dead after the accident.
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में भयानक हादसा होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जालंधर (Jalandhar) में सुबह एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसा जालंधर के किशनगढ़-पठानकोट रोड पर हुआ। युवकों की कार को एक वाहन ने कट मार दिया, जिससे उनकी कार बेकाबू हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

ये हादसा तब हुआ, जब अमृतसर (Amritsar) से 9 दोस्त हिमाचल प्रदेश में स्थित मां चिंतपूर्णी के दरबार माथा टेकने जा रहे थे। चार दोस्त एक गाड़ी में थे और पांच दोस्त दूसरी गाड़ी में। जब उनकी गाड़ी किशनगढ़ के पास पहुंची तो वह हादसे का शिकार हो गए। पहले नवरात्रि (Navratri) में सभी दोस्तों ने मां के दरबार में माथा टेकने का प्लान बनाया था।

Road safety force personnel took the injured to the hospital.
Road safety force personnel took the injured to the hospital.

अज्ञात वाहन ने कट मारा तो अनियंत्रित हुई कार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जिन्होंने एक-एक कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दो दोस्तों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना पारिवारिक सदस्यों को दे दी गई। मृतकों की पहचान अमृतसर कैंट के रहने वाले मोहित गुप्ता और अमृतसर के रहने वाले संजीव के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में अमृतसर के रहने वाले राहुल कुमार, हैप्पी सिंह शामिल हैं।

घटना के वक्त कार हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह चला रहा था। जानकारी के अनुसार, दूसरी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर चार दोस्त अमृतसर से होशियारपुर जा रहे थे। होशियारपुर से उन्हें हिमाचल जाना था। जालंधर- जम्मू नेशनल हाईवे पर जब उनकी गाड़ी किसनगढ़ चौक के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने कट मार दिया। जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई।

Accident News: पंजाब में छात्रों से भरी गाड़ी के साथ बड़ा हादसा
Accident News

9 मिनट में मदद को पहुंची टीम

आसपास के लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में रात करीब 1.50 बजे दी गई। सूचना मिलने के 9 मिनट बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की एक टीम मौके पर पहुंच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।

वहीं, पीड़ितों की गाड़ी को किस वाहन ने कट मारा, इस पर जालंधर देहात पुलिस की टीमें जांच कर रही है। फिलहाल मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के बाद केस में आरोपियों को नामजद किया जाएगा।

died
died

2 को मृत घोषित किया

मौके पर पहुंचे एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि रात 1.50 बजे सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि किशनगढ़ चौक पर एक स्विफ्ट कार का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उनके सहकर्मियों ने कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा दो लोगों मृत घोषित कर दिया गया और बाकी के दो गंभीर रूप घायलों का इलाज शुरू किया गया।

एएसआई रणजीत सिंह ने कहा कि, मामले की जानकारी तुरंत थाना आदमपुर की चौकी अलावलपुर पुलिस को दी गई। क्राइम सीन पर जांच के लिए एएसआई परमजीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। जिन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *