Two Helmets Mandatory: अब नया टू-व्हीलर खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

Muskan Dogra
2 Min Read
Two Helmets Mandatory: अब नया टू-व्हीलर खरीदने पर मिलेंगे दो हेलमेट

डेली संवाद, नई दिल्ली। Two Helmets Mandatory: अगर आप टू व्‍हीलर्स लेने जा रहे है या लेने जाने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इसको लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मिली जानकारी के मुताबिक अब अगर आप टू व्‍हीलर्स लेने जाते है तो आपको इसके साथ दो हेलमेट भी मिलेगी। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि देश में दो पहिया वाहन निर्माताओं को अपने वाहन के साथ अब से दो हेलमेट देना अनिवार्य होगा।

ऑटो समिट के दौरान की गई घोषणा

बता दे कि देश में सड़क हादसे बढ़ते जा रहा है इसी को देखते हुए नितिन गडकरी द्वारा ये फैसला लिया गया है। यह हेलमेट आईएसआई प्रमाणित होंगे और इनको देना अनिवार्य होगा। बता दे कि दिल्‍ली में आयोजित एक ऑटो समिट के दौरान इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई है।

THMA ने फैसले का किया स्वागत

टू व्‍हीलर हेलमेट मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन की ओर से इस घोषणा का स्‍वागत किया गया है। THMA के अध्‍यक्ष राजीव कपूर ने कहा कि यह केवल एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है। जो परिवार सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को खो चुके हैं– उनके लिए यह फैसला उम्मीद की किरण है कि अब ऐसी त्रासदियों को रोका जा सकेगा।

वहीं बता दे भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किया है। बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चलाने पर या हेलमेट ठीक से नहीं पहनने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा। लेकिन वह खुला हुआ है, तो इस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *