डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khudian) ने आज किसानों को भरोसा दिलाया कि 1 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की निर्बाध खरीद के लिए पंजाब सरकार द्वारा सभी मंडियों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे पंजाब की 1865 मंडियों और खरीद केंद्रों में व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं, ताकि खरीद सीजन के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई
गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि सभी खरीद केंद्रों में बिजली, छाया और पीने के साफ पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें फसल का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे खरीद प्रक्रिया की शर्तों के कारण संभावित देरी से बचने के लिए अपनी फसल मंडियों में लाने से पहले अपने आढ़तियों के माध्यम से जमीन की मैपिंग करवा लें। उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह सूखी फसल ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि इसकी समय पर और सुचारू खरीद हो सके।

आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते
खुड्डियां ने कहा कि ज़मीन मालिक मंडी बोर्ड के पोर्टल “emandikaran-pb.in” पर जाकर अपनी ज़मीन के मैपिंग विवरण को सत्यापित कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि व्यापक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जे-फॉर्म धारक किसान अब अपनी संबंधित मार्केट कमेटी से संपर्क कर आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खरीद प्रक्रिया से संबंधित किसी भी प्रश्न या अतिरिक्त जानकारी के लिए किसान अपनी संबंधित मार्केट कमेटी के सचिव से संपर्क कर सकते हैं या पंजाब मंडी बोर्ड के पोर्टल पर जा सकते हैं।






