डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) इलाके में आज फिर से नगर निगम का बुलडोजर चला। नगर निगम की टीम ने 120 फुटी रोड पर स्थित तारा पैलेस पर आज बुलडोजर चला दिया गया। इस पैलेस के मालिक और किराएदार पर पिछले कई साल से विवाद चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने तारा पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया। तारा पैलेस मालिक के संचालकों को नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस जारी किया जा चुका था, मगर उक्त पैलेस संचालक ने हमेशा नगर निगम द्वारा लगाई गई सील को तोड़ा और दोबारा से काम शुरू कर दिया।

पैलेस मालिक और किराएदार के बीच विवाद
तारा पैलेस की बार बार सील तोड़ने को लेकर मेयर वनीत धीर ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए थे। अब आज यानी शुक्रवार को बिल्डिंग ब्रांच द्वारा उक्त पैलेस पर बुलडोजर चलवा दिया गया। नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की थी।

बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज 4 जगहों पर कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई तारा पैलेस, दूसरी रत्न नगर में अवैध घरों का निर्माण, और दुकान सील, काला संघा में 5 एकड़ की कॉलोनी तोड़ी और आखिरी में ओल्ड ग्रीन एवेन्यू एक कार्रवाई की गई।






