डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: चंडीगढ़ (Chandigarh) और उससे सटे पंजाब (Punjab) के कुछ इलाकों में इस समय तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान यह क्रम जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो रही है। इसका असर पंजाब पर भी पड़ेगा। वहीं दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट्स चंडीगढ़ की तरफ मोड़नी पड़ी।
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश, बर्फबारी और तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।