डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) एवं नैशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एन.एस.डी.सी) तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ेंगे। यह एक नए युग के उद्योग-समर्थित शिक्षा प्रोग्राम्स को शुरू करने के लिए एवं तकनीकी शिक्षा के सर्वपक्षीय विकास के लिए काम करेंगे। यह जानकारी आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने यह जानकारी एन.एस.डी.सी की एक टीम द्वारा आईकेजी पीटीयू मुख्य परिसर का दौरा करने के संधर्व में दी है। कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने इस बैठक की अध्यक्षता की। कौशल भारत अंतर्राष्ट्रीय मिशन के लिए नैशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सलाहकार डॉ. संदीप सिंह कौरा हाल ही में अपनी टीम के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। कुलपति प्रो. (डॉ.) मित्तल, रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने एनएसडीसी टीम के सभी सदस्यों का स्वागत किया।
डा. मित्तल ने टीम का ध्यान केंद्रित किया कि तकनीकी शिक्षा की उन्नति पंजाब राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास ला सकती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके, अनुसंधान को बढ़ावा देकर एवं नवीन तकनीकों को विकसित करके तरक्की की रफ़्तार को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने इस बैठक के दौरान नए युग के उद्योग-समर्थित स्टडी प्रोग्राम्स शुरू करने, श्री चमकौर साहिब में कौशल भारत केंद्र की स्थापना करने, आईकेजी पीटीयू परिसर में विदेशी भाषा योग्यता केंद्र एवं कौशल विकास कार्यक्रमों के लिए टाटा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर मिलकर काम करने पर चर्चा की।
चर्चा के अन्य पॉइंट्स में छात्रों के बीच रोजगार क्षमता बढ़ाने, एक से तीन महीने की अवधि के इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने, पेशेवर ज्ञान एवं कौशल को अद्यतन एवं बढ़ावा देने पर बात हुई। मीटिंग के बाद डॉ. एकओंकार सिंह जौहल, डिप्टी रजिस्ट्रार को यूनिवर्सिटी की तरफ से चर्चा के बिंदुओं पर भविष्य का काम करने के लिए नामित किया गया। जबकि मोहम्मद अमीन, डी.जी.एम को एनएसडीसी की तरफ से इस चर्चा के कामों को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी दी गई। डॉ. एस.के. मिश्रा, रजिस्ट्रार, की तरफ से टीम का प्रस्ताव लेकर कैम्पस आने पर धन्यवाद किया गया।