डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग शाखा ने आज बस्तियात इलाके में नर्सिंग होम (Nursing Home) का अवैध रूप से बेसमेंट का काम रुकवाने के साथ साथ कालोनियों में बन रही अवैध कोठियों का काम रुकवा दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम की टीम ने आज बस्ती पीरदाद इलाके में निर्माणधीन नर्सिंग होम का काम रुकवा दिया। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक पासशुदा नक्शे के विपरीत बेसमेंट में साथ लगते दो निर्माणों और पीछे लगते निर्माण से 5 फुट नहीं छोड़ा गया।
बेसमेंट के निर्माण को रुकवा दिया
इसलिए अवैध रूप से बन रहे बेसमेंट के निर्माण को रुकवा दिया गया। उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम बनाने के लिए बेसमेंट की खुदाई से पहले आसपास वाले तीनों निर्माणों से NOC न होने के कारण पांच फुट छोड़ा जाना था।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के साथ इंस्पैक्टर अजय कुमार, राजू माही और महिंदर की टीम ने इसके बाद घास मंडी श्मशानघाट के पास कालोनी में अवैध रूप से बन रही कालू डीलर की कोठियों का काम रुकवाते हुए उसका सामान जब्त कर लिया गया।