Punjab News: डीजीपी गौरव यादव द्वारा ‘नाइट डॉमिनेशन’ ऑपरेशन का नेतृत्व, नाकों और पुलिस थानों का किया निरीक्षण

Mansi Jaiswal
5 Min Read
DGP Gaurav Yadav led 'Night Domination' operation

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशानुसार, बैसाखी पर्व के मद्देनज़र सार्वजनिक सुरक्षा को मज़बूत करने और सख्ती से कानून लागू करने को सुनिश्चित करने के लिए, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को राज्यव्यापी ‘नाइट डॉमिनेशन’ ऑपरेशन के तहत जालंधर और अमृतसर ज़िलों में औचक चेकिंग की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

देर रात की गई इस चेकिंग का उद्देश्य पुलिस की तैयारियों का मूल्यांकन करना, अपराध-रोधी प्रणालियों को मज़बूत करना और पुलिस-जनता संबंधों को सुदृढ़ करना था।

DGP Gaurav Yadav led 'Night Domination' operation
DGP Gaurav Yadav led ‘Night Domination’ operation

कार्रवाई जिलों में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक की

यह कार्रवाई राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक एक साथ की गई। पंजाब पुलिस (Punjab Police) मुख्यालय से विशेष डीजीपी/एडीजीपी/आईजीपी/डीआईजी स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक पुलिस ज़िले में इस ऑपरेशन की निगरानी के लिए व्यक्तिगत रूप से तैनात किया गया था। इसी तरह, सीपी/एसएसपी को विभिन्न नाकों पर वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर चेकिंग, रणनीतिक स्थानों पर गश्त टीमों की निगरानी आदि कार्यों के लिए अधिकतम फोर्स जुटाने के निर्देश दिए गए थे।

अपने दौरे के दौरान डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने विशेष चौकियों का निरीक्षण किया, नाकाबंदी ऑपरेशनों की समीक्षा की और ज़मीनी स्तर पर पुलिसिंग को प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस थानों का दौरा किया।

दशहरा ग्राउंड के पास चौकी का भी दौरा किया

जालंधर में उन्होंने पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) के पास अपनी निरीक्षण प्रक्रिया शुरू करते हुए वाहनों की जांच प्रक्रिया का मूल्यांकन किया और अधिकारियों व नागरिकों से बातचीत की। ऑपरेशनों की निगरानी के लिए उन्होंने अर्बन एस्टेट स्थित पुलिस डिवीजन नंबर 7 और जालंधर छावनी स्थित दशहरा ग्राउंड के पास चौकी का भी दौरा किया।

पुलिस कमिश्नर, जालंधर धनप्रीत कौर के साथ डीजीपी ने लोगों से सीधा फीडबैक लिया, जिसमें जनता ने पुलिस की कार्यप्रणाली में गहरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि पुलिस की सक्रियता से नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है।

Punjab Police
Punjab Police

सौहार्द को भंग करने के लगातार प्रयास

मीडिया से बात करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब की सीमावर्ती स्थिति को लेकर कहा कि पाकिस्तान स्थित आईएसआई जैसी विदेशी एजेंसियां राज्य की शांति और सौहार्द को भंग करने के लगातार प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब से पंजाब सरकार ने ‘ युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के तहत आक्रामक मुहिम शुरू की है, तब से सीमा पार के नशा सिंडिकेट राज्य को अस्थिर करने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि हमारी आक्रामक रणनीति ने नशों की उपलब्धता को काफी हद तक कम कर दिया है और हम इस खतरे का पूरी तरह से खात्मा करके ही दम लेंगे।

इसके बाद डीजीपी ने नाइट पुलिसिंग की निगरानी के लिए अमृतसर का भी दौरा किया और अधिकारियों को बैसाखी पर्व से पहले सतर्क रहने के निर्देश दिए। सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के साथ उन्होंने पुलिस कर्मियों को समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

651 सख्त नाके लगाए

नाइट डॉमिनेशन ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 221 राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 6,500 से अधिक पुलिसकर्मियों की 1,000 से अधिक टीमों को राज्यभर में तैनात किया गया। उन्होंने आगे बताया कि राज्यभर के संवेदनशील और रणनीतिक स्थानों पर कुल 651 सख्त नाके लगाए गए।

विशेष डीजीपी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 48 अपराधियों को गिरफ्तार कर 26 एफआईआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और उनके दस्तावेजों की भी जांच की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने युवाओं को भगवान श्री परशुराम जी द्वारा दिखाए गए न्याय, समानता और स... Jalandhar News: भगवान श्री परशुराम जी ने अन्याय, अत्याचार और बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी: मोहिंदर भ... Jalandhar News: विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित कोटा ना रखने वाले स्कूलों के लाइसेंस रद्द कि... Punjab News: पंजाब पुलिस में व्यापक तबादले, 116 पुलिस अधिकारी बदले गए, पढ़ें ट्रांसफर List Punjab News: पंजाब में 30 अप्रैल को बंद की कॉल! पढ़ें क्या है सच्चाई Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया UPSC क्लियर करने वालों का सम्मान, बोले- आपका चयन हर... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नं 64 आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब के CM भगवंत मान का बड़ा फैसला, हरियाणा को एक भी बूंद ज्यादा पानी नहीं देंगे Punjab News: पंजाब में गैंगवार, पूर्व पार्षद के बेटे ने गैंगस्टर को मारी गोली, मौत Fire In Restaurant: रेस्टोरेंट में लगी भयानक आग, जिंदा जल गए 22 लोग; कई घायल