Punjab News: प्रताप बाजवा के खिलाफ ‘आप’ का हल्ला-बोल! हजारों वॉलंटियर्स ने किया जमकर प्रदर्शन

Mansi Jaiswal
5 Min Read
AAP's attack against Pratap Bajwa

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज मोहाली में कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा के ग्रेनेड वाले भड़काऊ बयान के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और बाजवा के बयान को पंजाब की शांति और सद्भाव को नुकसान पहुंचने वाला बताया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

‘आप’ पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और डॉ. बलबीर सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन में कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और प्रताप बाजवा (Pratap Singh Bajwa) की सख्त निंदा की।

Pratap Singh Bajwa
Pratap Singh Bajwa

बाजवा पर साधा निशाना

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने बाजवा पर निशाना साधा और कहा, “पंजाब में 50 ग्रेनेड आने के बाजवा के बेबुनियाद दावे, दहशत पैदा करने और आप सरकार द्वारा बहाल की जा रही शांति को भंग करने का एक प्रयास है। अगर बाजवा के पास विश्वसनीय जानकारी है, तो वह इसे पंजाब पुलिस के साथ क्यों नहीं साझा कर रहे हैं? इसके बजाय, वह राजनीतिक लाभ के लिए डर फैला रहे हैं।

अरोड़ा ने बाजवा के सामने दो स्पष्ट विकल्प रखे। पहला कि अपनी सूचना का स्रोत पुलिस को बताएं और दूसरा, अगर बात झूठी है तो पंजाब के लोगों से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके दावे सही होंगे तो उनके खिलाफ दर्ज FIR तुरंत रद्द की जाएगी। अगर जानकारी गलत निकली तो उनपर कारवाई की जानी चाहिए।

बाजवा के बयान को एक साजिश बताया

अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार करने के लिए बाजवा की आलोचना की और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। अरोड़ा ने कहा, “यदि बाजवा अपने दावों को प्रमाणित नहीं कर पाते हैं, तो इससे उनके इरादों पर बेहद गंभीर संदेह पैदा होता है। पंजाब की खुफिया एजेंसियों के प्रति जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास करके वह उन ताकतों का समर्थन कर रहे हैं जो राज्य को अस्थिर करना चाहते हैं।”

पार्टी नेता और मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने बाजवा के बयान को एक साजिश बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता आप सरकार द्वारा पंजाब की तरक्की के लिए किए जा रहे कामों को पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए वे अशांति पैदा करने की साजिश कर रहे हैं। बाजवा की टिप्पणी उनकी हताशा और निराशा को दर्शाती है।”

बाजवा पुलिस को सहयोग नहीं

डॉ. रवजोत सिंह और डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि आप सरकार ने नशा, भ्रष्टाचार और गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो पिछली सरकारों के दौरान बड़े पैमाने पर व्याप्त थे। डॉ. बलबीर ने कहा, “कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल पंजाब की समस्याओं के लिए जिम्मेदार है और अब वे राज्य की प्रगति को पटरी से उतारने के लिए एकजुट हो गए हैं।”

आप नेताओं ने घोषणा की कि यदि बाजवा पुलिस को सहयोग नहीं करते या माफी नहीं मांगते तो आम आदमी पार्टी अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेगी और उनके आवास की ओर मार्च करेगी।

AAP's attack against Pratap Bajwa
AAP’s attack against Pratap Bajwa

ये रहे मौजूद

आप नेताओं ने पंजाब की शांति और सद्भाव की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सभी राजनीतिक नेताओं से जिम्मेदारी से काम करने का आग्रह किया। अरोड़ा ने कहा, “पंजाब ने काफी कुछ झेला है। इसलिए इतनी कड़ी मेहनत और वर्षों के संघर्ष के बाद अर्जित इस शांति को हम किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने देंगे।”

विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, कुलवंत सिंह, आप पंजाब के महासचिव जगरूप सिंह सेखवां, हरचंद सिंह बरसट, आप नेता रणजोत हडाना, अमनदीप सिंह मोही, नील गर्ग, गोविंदर मित्तल, विनीत वर्मा, परमिंदर गोल्डी, प्रभजोत कौर, करमजीत कौर, विक्की घनौर और सैकड़ों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: आज नए काम की कर सकते हैं शुरूआत, विदेश जाने का भी योग, पढ़ें अपना राशिफल Aaj ka Panchang: भगवान नरसिंह जयंती आज, विधि-विधान से करें पूजा पाठ, मिलेगी खुशहाली India Pakistan Border: पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम, बॉर्डर से भारी मात्रा में RDX जब्त Punjab Pakistan Border: पंजाब बॉर्डर के इलाकों में स्थिति सामान्य, घर लौटने लगे लोग, CM भगवंत मान घा... Weather Update: पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील India Pakistan War: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर से सटे इलाकों में अभी भी रेड अलर्ट, अम... Jalandhar News: जालंधर में कोई खतरा नहीं, घर में रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें, पढ़ें डीसी का संदेश India Pakistan War Action: पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, पंजाब-राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कई धमाके,... Jalandhar News: जालंधर में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप Jalandhar News: पूर्वांचल विकास महासभा के चेयरमैन और कांग्रेस के जिला उप प्रधान दीनानाथ ने श्रमिकों ...