Punjab News: शिक्षा क्रांति से बदल रही है पंजाब की तस्वीर

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Education revolution is changing the face of Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़/मलोट। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) और शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देशों अनुसार पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के आधुनिकीकरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को लेकर पंजाब सरकार निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसी संदर्भ में समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) द्वारा आज मलोट हलके के अबुल खुराना गांव में कई सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। डॉ. बलजीत कौर ने सरकारी प्राइमरी स्कूल (बालिकाएं) अबुल खुराना में 1 करोड़ 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

Education revolution is changing the face of Punjab
Education revolution is changing the face of Punjab

नए कमरों का उद्घाटन किया

उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उन्हें उत्तम शिक्षा के लिए प्रेरित किया और कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सहायता से वे डॉक्टर, टीचर, इंजीनियर और पायलट बन सकती हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालक) अबुल खुराना में 15 लाख रुपये की लागत से बने दो नए कमरों का उद्घाटन किया गया। इसी तरह, बालिकाओं के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और 15 लाख रुपये की लागत से बने नए कमरों का उद्घाटन भी किया गया।

Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur
Social Security, Women and Child Development Minister, Dr. Baljit Kaur

ये रहे उपस्थित

स्मार्ट स्कूल अबुल खुराना में 22.53 लाख रुपये की लागत से बनाए गए तीन नए कमरों का उद्घाटन डॉ. बलजीत कौर द्वारा किया गया। साथ ही, 7 कमरों की सुंदरता बढ़ाने के लिए प्रत्येक कमरे पर 1 लाख रुपये की ग्रांट के तहत दरवाजे, फर्श और पी.ओ.पी. का कार्य करवाया गया। स्कूल ऑफ एमिनेंस (बालिकाएं), अबुल खुराना में मंत्री डॉ. बलजीत कौर द्वारा 30 लाख रुपये की लागत से बनी चारदीवारी और 15 लाख रुपये की लागत से बने दो नए कक्षा-कक्षों का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी मलोट के चेयरमैन श्री जशन बराड़, श्री अर्शदीप सिंह, श्री सिंदरपाल सिंह (निजी सहायक), प्रिंसिपल बिमला रानी, प्रिंसिपल अजय कुमार, हेडमास्टर राजपाल सिंह, श्री हरमेश कुमार अरणीवाला, श्री नानक सिंह विक्की (सरपंच अबुल खुराना), श्री मोहित कुमार सोनी (सोशल मीडिया इंचार्ज), स्कूल के बच्चे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
EOW Raid: इस बड़े सरकारी अधिकारी के 4 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, पत्नी के नाम करोड़ों की 2 फैक्ट्रिय... Jalandhar News: भारत-पाक तनाव के बीच जालंधर नगर निगम ने जारी किया हैल्प लाइन नंबर, इसे जरूर नोट कर ल... India-Pak War: शाम 7.30 बजे बंद हो जाएंगे बाजार, डीसी ने जारी किए सख्त आदेश Jalandhar News: जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में ड्रोन मिसाइल गिरने की सूचना पर ACP ने बताया पूरा सच, द... Transfer News: पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 26 PCS अफसरों का हुआ तबादला India-Pak War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छात्रों के लिए खास खबर, जारी हुए आदेश India-Pak War: पंजाब के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, प्रशासन द्वारा लोगों से की जा रही ये अपील Indo-Pak War: लगातार बज रहे सायरन, दुकानें बंद रखने के आदेश, बाजारों में छाया सन्नाटा Indo-Pak War: पठानकोट में फिर धमाके, पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और बम दागे India Pakistan Conflict: कर्नल सोफिया कुरैशी बोली - S400 डिफेंस सिस्टम सुरक्षित, ब्रह्मोस फैसेलिटी प...