Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी

Daily Samvad
2 Min Read
Punjab's education revolution will prove helpful in raising the educational level
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/तरनतारन। Punjab News: पंजाब की शिक्षा क्रांति राज्य में शैक्षिक स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक सिद्ध होगी और सरकारी स्कूलों में सुविधाएं मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल और भी ऊंचा होगा। यह प्रकटावा पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने आज हलका पट्टी के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कराए गए कार्यों का उद्घाटन करते हुए किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को लगातार और अधिक मजबूत बना रही है, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann

उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दे सकें

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ी क्रांति लाने के लिए बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा के लिए निर्धारित किया है, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देकर उनका भविष्य संवारा जा सके।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आधुनिकता से भरपूर शिक्षा प्रदान करने के लिए अध्यापकों को विदेशों में भेजकर प्रशिक्षण भी दिलाया गया, ताकि वे अपने तथा विदेशों के अध्ययन अनुभवों से विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दे सकें।

ये रहे उपस्थित

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज हलका पट्टी के सरकारी एलीमेंटरी स्कूल पंनगोटा, सरकारी हाई स्कूल परिंगड़ी, सरकारी एलीमेंटरी स्कूल रत्ता गुद्धा, सरकारी हाई स्कूल बुर्ज पूहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मरहाणा और सरकारी हाई स्कूल खारा में कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ 10 लाख 38 हजार रुपए की लागत से कराए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन दिलबाग सिंह, डीईओ एलीमेंटरी एजुकेशन जगविंदर सिंह लहरी, हलका इंचार्ज जसविंदर सिंह, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन, बच्चों के माता-पिता, अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *