डेली संवाद हरियाणा Haryana News: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के सरकारी स्कूलों में योग सिखाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अब राज्य के पीएम, मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार करने के कार्य के लिए ₹8 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
राज्य सरकार का राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव है, इसके लिए नारायणगढ़ या आसपास के क्षेत्र में भूमि चिन्हित की जाएगी। ये निर्णय आयुष विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग आयोग की समीक्षा बैठक के दौरान लिए गए।






