Jalandhar News: जालंधर के अशोक नगर में दो मंजिला अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स को नोटिस के बाद कार्रवाई में देरी

Daily Samvad
2 Min Read
Illegal Costruction Jalandhar

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करवाने में जुटे हैं। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी भी अवैध निर्माण को गिराने और सील करने में दिनरात काम कर रहे हैं, लेकिन शहर में कई बिल्डर्स अवैध निर्माण करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

ताजा मामला जालंधर (Jalandhar) के अशोक नगर (Ashok Nagar) में शहनाई पैलेस (Shehnai Palace) के सामने का आया है। शहनाई पैलेस के सामने अवैध रूप से दो मंजिला कामर्शियल कांप्लैक्स बन रहा है। इसकी कई बार शिकायत हुई। शिकायत के आधार पर इस निर्माण की चैकिंग करवाई गई, जिसमें इसे अवैध पाया गया।

Illegal Costruction Jalandhar
Illegal Costruction Jalandhar

जांच में इमारत अवैध

बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों की टीम ने इसकी रिपोर्ट एमटीपी, एडिशनल कमिश्नर और कमिश्नर को सौंपी। जिसके बाद इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस आदेश के बाद बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से नोटिस जारी किया गया और कार्ऱवाई की चेतावनी दी गई है। हालांकि कार्रवाई में देरी के कारण इलाके के लोगों ने कमिश्नर से मांग की है कि जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाए। उधर, छुट्टियों के कारण इस अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स का निर्माण काम जोरों से शुरू हो गया है।

Illegal Costruction Jalandhar
Illegal Costruction Jalandhar

हालांकि इस अवैध निर्माण पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन कार्रवाई में देरी को देखते हुए शिकायतकर्ता ने फिर से नगर निगम के कमिश्नर से मांग की है। आपको बता दें अवैध निर्माण के चलते नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है। उधर, एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि निगम के पास कई काम हैं, इस पर कार्रवाई जल्द होगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *