Punjab News: पंजाब पुलिस ने BKI के दो आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (‌BKI) से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार किए हैं। इसमें 1 नाबालिग है। 4 दिन से चल रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में दो आतंकी मॉड्यूल का सफाया किया गया है। पुलिस (Punjab Police) का दावा है कि इनके निशाने पर थाने-प्रमुख लोग थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पकड़े गए आतंकियों से 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) 1 ग्रेनेड लांचर, ढाई-ढाई किलो की दो इंप्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), डेटोनेटर, 2 हथगोले, रिमोट कंट्रोल और 2 किलो रॉयल डिमॉलिशन एक्सप्लोसिव (RDX), 5 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 6 मैगजीन, 44 कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन मिले हैं।

Punjab Police Arrested 4 ISI Terrorists Arrested With Huge Arms And Bombs
Punjab Police Arrested 4 ISI Terrorists Arrested With Huge Arms And Bombs

दो मॉड्यूल का भंडाफोड़

शनिवार (19 अप्रैल) को DGP गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि ये लोग ISI के इशारे पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल थे। गिरफ्तार आतंकियों ने कई थानों को भी टारगेट करना था। जल्द सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

कौन सा आतंकी किस मॉड्यूल से जुड़ा?

सत्ता नौशेरा मॉड्यूल के चार गुर्गे अरेस्ट

पहले मॉड्यूल में फ्रांस आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल का लिंक सामने आया। इसमें मास्टरमाइंड सतनाम सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा निवासी होशियारपुर का नाम शामिल है। सत्ता फ्रांस में बैठकर देश में अपने गुर्गों के जरिए आतंकी गतिविधियां करवा रहा है।

    इनके गुर्गों से पुलिस ने लोडेड RPG, 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), डेटोनेटर के साथ 2 ग्रेनेड, 2 किलोग्राम RDX, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 34 कारतूस, 1 वायरलेस सेट बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों में जतिंदर उर्फ ​​हनी, जगजीत उर्फ ​​जग्गा (कपूरथला), हरप्रीत और जगरूप (होशियारपुर) का नाम शामिल है। इनके खिलाफ अमृतसर SSOC में मामला दर्ज किया गया है।

    दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान से जुड़ा

    दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा चलाया जा रहा है। ये कान जसविंदर उर्फ ​​मन्नू अगवान निवासी गुरदासपुर (ग्रीस में छिपा) और पाक आधारित हरविंदर रिंदा की तरफ से ऑपरेट किया जा रहा है। इस मॉड्यूल से पुलिस ने नाबालिग सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे RPG लांचर, 2 पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक), 10 कारतूस और 3 वाहन बरामद किए गए हैं।

    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket
    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Latest news
    Holiday News: पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन में अवकाश की घोषणा, जाने कब Punjab News: BBMB केंद्र की कठपुतली बनी, पंजाब के पानी को लूटने की साजिश नाकाम- CM मान का तीखा हमला Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने एक मजेदार गतिविधि का क... Jalandhar News: हाकम थापर ने डिप्टी डायरेक्टर, सूचना एवं लोक संपर्क के तौर पर संभाला पदभार Haryana News: जांबाज सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को उनकी सर जमीन पर ही मिट्टी में मिलाया- नायब सिंह सैन... Punjab News: पंजाब में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR Accident News: स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, कई बच्चे घायल; 4 की हालत गंभीर Jobs In USA: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, ट्रंप सरकार ने जारी किया नया आदेश Punjab News: पंजाब में नशा तस्कर पर पुलिस का बड़ा एक्शन, इस इलाके पर चला बुलडोजर Jyoti Malhotra Family: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के परिवार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से जुड़ा...