Canada News: कनाडा में हिन्दूओं और धार्मिक स्थान को फिर से निशाना बनाना शुरू, मंदिर की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तानी नारे

Daily Samvad
4 Min Read
कनाडा में हिन्दूओं और धार्मिक स्थान को फिर से निशाना बनाना शुरू

डेली संवाद, सरे (कनाडा)। Canada News: कनाडा (Canada) में एक बार फिर से हिन्दू धार्मिक स्थानों को निशाना बनाया गया है। कनाडा (Canada) के सरे (Surrey) शहर में स्थित प्रतिष्ठित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple) की दीवारों पर 19 अप्रैल की रात को खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

यह घटना ऐसे समय पर हुई जब 20 अप्रैल को सरे में वार्षिक नगर कीर्तन का आयोजन होना था, जिसमें लाखों सिख श्रद्धालु पहुंचे। लेकिन इसमें खालिस्तानी समर्थकों की मौजूगी ने कनाडाई सरकार (Canadian Government) पर सवाल उठा दिए हैं। मंदिर की बाहरी दीवारों पर “खालिस्तान जिंदाबाद”, “फ्री पंजाब” के अलावा अन्य भड़काऊ नारे स्प्रे पेंट से लिखे पाए गए।

Canada Sikh
Canada Sikh

माहौल को अस्थिर की साजिश

घटना के तुरंत बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस विभाग ने घटना को संभावित घृणा अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक योजनाबद्ध कृत्य हो सकता है, जिसका उद्देश्य धार्मिक आयोजन से पहले माहौल को अस्थिर करना है।

वैंकूवर में गुरुद्वारे पर भी ग्रैफिटी

लक्ष्मी नारायण मंदिर के अलावा, वैंकूवर के रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे की दीवार पर भी इसी तरह का खालिस्तान समर्थक ग्रैफिटी पाया गया है। हालांकि, गुरुद्वारा प्रशासन ने इस पर संयमित प्रतिक्रिया दी है और जांच में सहयोग की बात कही है।

यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हैं या नहीं, लेकिन समय और शैली की समानता को देखते हुए पुलिस इन पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Canada News
Canada News

समुदायों की संयुक्त अपील

हिंदू और सिख समुदायों के नेताओं ने इन घटनाओं की निंदा की है और धार्मिक स्थलों के सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया है। आयोजकों ने नगर कीर्तन को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने की बात दोहराई है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, नगर कीर्तन में खालिस्तान समर्थकों की मौजूगी पर भी सवाल उठाए हैं।

5 लाख के करीब सिख श्रद्धालु पहुंचे

सरे की 2025 वैसाखी परेड धार्मिक श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बनी। गुरुद्वारा साहिब दस्मेश दरबार के नेतृत्व में निकाली गई इस परेड में पारंपरिक पंजाबी लोक संस्कृति, सेवा भाव और सिख परंपरा की झलक हर कदम पर देखने को मिली।

सजे-धजे फ्लोट्स, बच्चों और युवाओं की रंगारंग प्रस्तुतियां, और जगह-जगह पर लगाई गईं लंगर सेवाएं इस आयोजन को सिख समुदाय की एकता और सेवा भावना का प्रतीक बनाती हैं।

Canada News
Canada News

खालिस्तानी की मौजदगी ने उठाए सवाल

परेड में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक झंडे, भारत विरोधी नारे और अलगाववादी झांकियां प्रदर्शित की गईं। इनमें से कुछ फ्लोट्स पर सिख अलगाववाद से जुड़े विवादास्पद चेहरों और नारों का खुला प्रदर्शन किया गया। ऐसे दृश्य आयोजन की मूल धार्मिक भावना से भटकाव की आशंका भी दिखाते हैं और कनाडा व भारत के संबंधों में अनावश्यक तनाव उत्पन्न कर सकते हैं।

यह परिस्थिति दोनों देशों की सरकारों और प्रवासी समुदायों के लिए एक गंभीर विचार-विमर्श का विषय बनती जा रही है, जहां धार्मिक स्वतंत्रता और सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक उकसावे के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने 18 DSP को SP के रूप में पदोन्नति मिलने पर दी बधाई Punjab News: बटाला में ग्रेनेड हमले की कोशिश के पीछे पाक-ISI समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल; गिरोह के 6 सद... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लोगो से... Jalandhar News: सादगी पूर्ण ढंग से मनाया केबिनेट मंत्री के PA कुलदीप गगन का जन्मदिन Punjab News: आबादी को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शुरू करेगी योजनाएं Punjab News: मान सरकार बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल न्याय को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध St Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस IKGPTU News: पी.टी.यू ने अपने विभिन्न कैम्पस के लिए दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री ने गीता कॉलोनी में नए सड़क प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर Jalandhar News: भाजपा प्रदेश महामंत्री ने प्रणव भाटिया को 12वीं क्लास में प्रथम आने पर दी बधाई