Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलका बना नरक का अड्डा, कई मोहल्ले के हालत बद से बदतर हुए

Daily Samvad
2 Min Read
Jalandhar West

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके (Jalandhar West) के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। जबकि जालंधर वेस्ट हलके में ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) का घर है। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी वेस्ट हलके में रहकर सांसदी का चुनाव लड़ा था। अब कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट हलके में विकास काम नहीं करवा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा से लेकर बस्तियात इलाके में सीवरेज की सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। यहां सीवरेज सफाई न होने से गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहे हैं। हालत यह है कि गंदा पानी रोड और गलियों में जमा है, जिससे कभी भी बीमारी फैल सकती है।

 

Jalandhar West News
Jalandhar West News

 

सड़कों का बुरा हाल

इसके साथ ही वेस्ट हलके में सड़कों का बुरा हाल है। सड़कें और गलियां टूटी पड़ी हैं। लोग लगातार मंत्री मोहिंदर भगत से गुजारिश कर रहे हैं कि सड़कें बनवाई जाए और सीवरेज की सफाई करवाई जाए, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वेस्ट हलके से मेयर वनीत धीर भी है, लेकिन नगर निगम की टीम ने कोई काम नहीं कर रही है।

Jalandhar West News Update
Jalandhar West News Update














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *