Pahalgam Terror Attack LIVE: भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सर्विस सस्पेंड, भारतीयों को पाकिस्तान न जाने का निर्देश, विदेशी मीडिया का दावा- कुछ बड़ा होने वाला है

Daily Samvad
3 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के मद्देनजर केंद्र सरकार ने वीरवार को पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा (VISA) सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा, क्योंकि 27 अप्रैल से उनके वीजा रद्द कर दिए गए हैं। जिन्हें मेडिकल वीजा मिला है, उन्हें 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को पाकिस्तान (Pakistan) की यात्रा न करने की भी सलाह दी है। भारत ने गुरुवार दोपहर INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल की टेस्टिंग की है। टेस्टिंग सफल रही। सतह से समुद्र पर हमला करने का सफल परीक्षण किया गया।

भारत ने INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल टेस्ट किया।
भारत ने INS सूरत युद्धपोत से मिसाइल टेस्ट किया।

पाकिस्तानी एयरफोर्स खौफ के साये में

इससे पहले भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट से दूर अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) के भीतर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पूरी रात खौफ के साये में काटी। कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट भारत से लगी सीमा की तरफ के पाक एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की आतंकी घटना पर सरकार ने पार्लियामेंट बिल्डिंग में शाम 6 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसकी अध्यक्षता करेंगे। राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे।

पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे
पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे

भारत में कुछ बड़ा होने वाला है

रूसी मीडिया रसिया टुडे ने मौजूदा हालातों को देखते हुए दावा किया है कि भारत में कुछ बड़ा होने वाला है। वहीं, भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने के ऐलान के बाद वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के अटारी चेक पोस्ट से वापस लौट रहे हैं।

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार के X हैंडल को भारत में बैन कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह दी है। श्रीनगर के दुकानदारों ने पहलगाम हमले के विरोध में काले झंडे लगाए हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *