डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा एक्शन में है। उन्होंने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के काम को बेहतर ढंग से करने के पहली बार ट्र्स्ट के कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की है। जिससे अब कर्मचारी को काम करना होगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने ट्रस्ट के सभी अधिकारियों, क्लर्क और अन्य मुलाजिमों की जवाबदेही तय कर दिया है। जिससे अब हर मुलाजिम को तय समय में काम करना होगा।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिमों की जवाबदेही तय











