Punjab News: पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी नेता ने किया ये कांड, गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
R- Businessman Gurbir Singh, injured in the attack, showing the injury on his head. & L-Congress leader Lucky Sandhu

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में एक बार फिर कांग्रेसी नेता सर्वोत्तम सिंह उर्फ लक्की संधू (Lucky Sandhu) सुर्खियों में आ गया है। लक्की पर अब पुरानी रंजिश के चलते एक कारोबारी को बीच सड़क घेर कर पीटने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

एक कारोबारी ने आरोप लगाए है कि लक्की और उसके साथियों ने उसके सिर पर राइफल के बट मारी है, जिस कारण उसका सिर फट गया। इस मामले में थाना सराभा नगर की पुलिस ने लक्की सहित 4 लोगों को नामजद किया है जबकि एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस (Police) लक्की और उसके साथी अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है।

Congress leader Lucky Sandhu arrested in Ludhiana
Congress leader Lucky Sandhu arrested in Ludhiana

3 कारों में आए थे बदमाश

पुलिस को जानकारी देते हुए माडल टाउन के रहने वाले कारोबारी गुरबीर सिंह (Gurbir Singh) ने कहा कि वह साउथ सिटी रोड से अपने कार में जा रहा था। कुछ दूरी पर नहर किनारे 3 कारों में कुछ युवक खड़े थे।

उन लोगों ने मेरी कार को रोका और मुझे गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया। कारोबारी के मुताबिक उसे जान से मारने की नीयत के साथ लक्की संधू और अनमोल ने उसके सिर पर राइफल का बट मार दिया।

fight

पर्चा दर्ज

खून से लथपथ हालत में वह जमीन पर गिर गया। गरचा मुताबिक उसने पहले भी कई मामले लक्की पर दर्ज करवाए है इसी बात की रंजिश रख कर उसने हमला किया है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने सर्वोत्तम सिंह उर्फ लक्की संधू, राजविंदर मांगट, आकाश भट्ठल, अनमोल सिंह पर पर्चा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के दौरान लक्की संधू को गिरफ्तार कर लिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *