डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: Gangwar in Amritsar- पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के नजदीक काठियां वाले बाजार में गैंगवार हुई। जिसमें गैंगस्टर रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनू मोटा को पूर्व पार्षद स्वर्गीय गुरदीप पहलवान के बेटे अभिराज ने गोलियां मारी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जिसके बाद पुलिस ने अभिराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के समय सोनू मोटा को 5 गोलियां लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार सोनू मोटा गोल्डन टेंपल में सेवा कर वापस लौट रहा था।

गोलियां अभिराज ने चलाई
एडीसीपी-1 विशालजीत सिंह के अनुसार गोल्डन टेंपल के पास काठियां वाले बाजार की तंग गलियों में युवकों ने उसे घेर लिया। दो युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। इस दौरान सोनू मोटा की छाती पर 5 गोलियां लगी। जिसके बाद वह नीचे गिर गया और हमलावर वहां से फरार हो गए। जांच में सामने आया कि ये गोलियां अभिराज ने चलाई हैं।
गुरदीप हत्याकांड में भी आया था नाम
सोनू मोटा के खिलाफ पंजाब की कई अदालतों में हत्या, हत्या प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले चल रहे थे। कुछ दिन पहले ही सोनू मोटा का मुस्तफाबाद स्थित घर पर पुलिस ने कार्रवाई की थी और उसे गिरा दिया था। पुलिस का कहना था कि सोनू मोटा व उसकी मां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं। सोनू मोटा पर अमृतसर से पार्षद रहे गुरदीप पहलवान की हत्या का आरोप भी लगा था। हालांकि, बाद में उसे उसमें से निकाल दिया गया था।

पुरानी रंजिश के चलते हुई गैंगवार
अभिराज, पूर्व पार्षद गुरदीप पहलवान का बेटा है। गुरदीप पहलवान की हत्या में सोनू मोटा का नाम सामने आया था, लेकिन बाद में उसे क्लीन चिट दे दी गई थी। जिसके बाद अभिराज ने गैंगस्टर सोनू मोटा को मारने की प्लानिंग की थी। फिलहाल पुलिस अभिराज को अरेस्ट करने की कोशिश में जुटी हुई है।






