डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) की राजनीति से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि पंजाब की कांग्रेस पार्टी में इस समय काफी हलचल देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव एवं पठानकोट म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व पार्षद जंग बहादुर बेदी को 5 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।
पार्षदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पूर्व विधायक अमित विज की शिकायत के आधार पर अनुशासन कमेटी ने की है। जंग बहादुर बेदी पर अमित विज और पार्टी पार्षदों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
कुछ महीने पहले गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक हुई थी। पूर्व विधायक अमित विज ने शिकायत की थी कि बेदी ने पार्षदों की फोटो पोस्ट कर अनुचित और अश्लील टिप्पणियां की हैं।






