डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वी भारत और तटीय क्षेत्र प्री-मानसून गतिविधि के प्रभाव में हैं। इसके चलते पूर्वी राज्यों के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग ने बताया कि आज पूर्वी भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान समेत बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि पांच मई तक मौसम खराब होने की संभावना है। इसके बाद भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।
इसके साथ ही एक मई को पश्चिमी विक्षोभ के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। इसका असर दिल्ली और आसपास के राज्यों जैसे पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है।






