डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फूड सेफ्टी टीम जालंधर ने आज सहायक कमिश्नर फूड डा. हरजोत पाल सिंह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी अधिकारी राशु महाजन और मुकुल गिल के साथ मिलकर एक इन्फोर्समेंट अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अभियान के दौरान टीम ने गोल्डन एवेन्यू, पठानकोट बाईपास, रेरू और वडाला चौक क्षेत्रों से पनीर, सरसों का तेल, नमक, सॉस, दालें, मसाले आदि सहित कुल 7 नमूने जांच के लिए लिए।
एनर्जी ड्रिंक के सेवन से बचने के बारे में जागरूकता बढ़ाई
पठानकोट बाईपास जालंधर (Jalandhar) क्षेत्र में एक जागरूकता कैम्प भी आयोजित किया गया। कैम्प दौरान आए लोगों को FSSAI की ईट राइट इंडिया पहल, खाद्य पदार्थों को सुदृढ़ बनाने, स्वस्थ खान-पान की आदतों और एनर्जी ड्रिंक के सेवन से बचने के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। बच्चों को एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध के बारे में भी जानकारी दी गई।






