डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़/लखनऊ। Weather Update: पंजाब-हरियाणा सहित देश के 27 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी हुआ है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल (Himachal) में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सोमवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके कारण कई शहरों में पारा 8°C से 10°C तक गिर गया है। गुना में तेज आंधी के चलते शादी का टेंट उड़ गया। अशोकनगर में मोबाइल टावर धाराशायी हुआ।

आंधी-तूफान के साथ बारिश
इधर, राजस्थान के कई जिलों में रविवार रात से आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी है। पाली में आंधी से चलती ट्रेन पर रखे कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। बूंदी जिले में ट्रांसफॉर्मर जेसीबी मशीन पर गिर गया। भीलवाड़ा-पाली में बारिश के साथ ओले गिरे। आज 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
तापमान में कमी आई
दिल्ली में बारिश के चलते तापमान में कमी आई है, सोमवार यहां अधिकतम तापमान 32.3°C रहा। राजधानी में मंगलवार को भी बारिश का अनुमान है। वहीं, हरियाणा में सोमवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। आज भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।







