डेली संवाद, टांडा। Fraud Travel Agent: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले भी बढ़ते जा रहा है पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आते रहते है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लेते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां इंग्लैंड (England) भेजने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है।
मामला पंजाब के टांडा का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ठगी का शिकार हुए हरमिंदर सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी रामपुर सीकरी के बयान के आधार पर पर एजैंट साक्षी शर्मा पत्नी साजन मल्होत्रा निवासी पुराना अस्पताल कपूरथला के खिलाफ दर्ज किया है।
वर्क परमिट देने और इंगलैंड भेजने का झांसा देकर ठगी
अपने बयान में हरमिंदर सिंह ने कहा कि उसे वर्क परमिट देने और इंगलैंड (England) भेजने का झांसा देकर ठगी की गई। उसने रकम लेने के बावजूद न तो वर्क परमिट पर विदेश भेजा गया और न ही उनका पैसा वापस किया गया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।







