पंजाब के तरनतारन में पाकिस्‍तानी ड्रोन से हथियार लाने के तार लखनऊ से जुड़़े, पढ़ें सनसनीखेज खुलासे

Daily Samvad
6 Min Read

लखनऊ/अमृतसर/तरनतारन। पंजाब में पाकिस्‍तान से ड्रोन के जरिये हथियार भेजने के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पूरा मामला अब लखनऊ के ऐशबाग इलाके से जुड़ रहा है। दूसरी ओर, खेमकरण क्षेत्र में जिस पाकिस्‍तानी ड्रोन से हथियार भेजा गया था वह जली हालत में मिला है और इसे झब्‍बाल नहर से बरामद किया गया है। इसके साथ ही राज्‍य के पूरे बॉर्डर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

तरनतारन के कस्बा चोहला साहिब के पास 22 सितंबर को स्विफ्ट कार से जा रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के चार आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले के तार अब लखनऊ के ऐशबाग इलाके से जुड़ गए हैं। गिरफ्तार आतंकी बलवंत सिंह उर्फ निहंग और आकाशदीप सिंह रंधावा ऐशबाग इलाके के एक धार्मिक स्थल पर साजिश रचते थे।

शहीद ऊधम सिंह नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था

यह भी खुलासा हुआ है कि बाबा बलवंत सिंह निहंग मुक्तसर गांव सोहनेवाला निवासी आतंकी जसवंत सिंह काला को हथियारों की सप्लाई करता था। आतंकी काला का संबंध पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद आतंकी जगतार सिंह हवारा से है। दोनों काफी करीबी हैं। जसवंत काला भी जेल में बंद है। उसे 2017 में उत्तराखंड के जिला शहीद ऊधम सिंह नगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

लखनऊ के ऐशबाग इलाके में एक धार्मिक स्थान में रहते हुए बाबा बलवंत सिंह उर्फ निहंग ने आकाशदीप सिंह रंधावा को अपने मिशन से जोड़ा था। माना जा रहा है हथियारों की खेप लाने के मामले में भी यहीं साजिश रखी जाती थी। बलवंत का सीधा संबंध पाकिस्तान में रह रहे आतंकी रणजीत सिंह नीटा के साथ था। जर्मनी में छिपे आतंकी गुरमीत सिंह बग्गा का भाई गुरदेव सिंह मलेशिया से जब डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा था, तो उसकी जेल में श्री हरिगोबिंदपुर साहिब (गुरदासपुर) के रहने वाले आतंकी मान सिंह से मुलाकात हुई थी।

बलवंत सिंह को दी थी हथियार जमा करने की जिम्मेदारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर रणजीत सिंह नीटा और जर्मनी में रह रहे गुरमीत सिंह बग्गा पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए केजेडएफ को दोबारा संगठित करने में लगे हुए हैं। पाक से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए हथियार ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी बलवंत सिंह के जिम्मे थी। उसने कुबूल किया है नीटा के इशारे पर वह जालंधर के नूरमहल स्थित एक डेरे को उड़ाने की योजना बना रहे थे। इस योजना के तहत वह रेकी करते हुए होशियारपुर, शहीद ऊधम सिंह नगर, जालंधर, गुरदासपुर, अमृतसर व तरनतारन में अपना नेटवर्क बना रहे थे।

धमाके और अंधाधुंध फायरिंग करने का प्लान था

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार बम धमाके करने व जरूरत पडऩे पर अंधाधुंध फायरिंग करके पंजाब में दहशत का माहौल पैदा करने की जिम्मेदारी बलवंत को सौंपी गई थी। जांच में लगी पुलिस को जिला तरनतारन व अमृतसर के आसपास दो और ड्रोन होने के सुराग मिले हैं, जिनके माध्यम से हथियारों की सप्लाई पंजाब आई थी।

नष्ट किया गया ड्रोन व जले हुए पुर्जे मिले

उधर, आतंकियों ने पाकिस्तान से हथियार लेकर आए जिस ड्रोन को जला कर नष्ट करने की कोशिश की थी, उसके सभी पुर्जे पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने रविवार को झब्बाल नहर से बरामद कर लिए। आतंकी आकाशदीप और गुरदेव सिंह को एक बार फिर नहर के पास ले जाया गया। 25 मिनट तक चले इस अभियान में गोताखोरों को जले हुए ड्रोन की तीन आम्र्स (बाजू) व तीन मोटरें मिली हैं। आतंकियों ने ड्रोन व मोटरें जलाने के बाद एक रस्सी से बांध कर नहर में फेंक दी थीं।

सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि रविवार को मिली ड्रोन की तीन आम्र्स व पुर्जे 24 सितंबर को तरनतारन के झब्बाल गोदाम से मिले अधजले ड्रोन का ही हिस्सा हैं। इससे पहले पुलिस ने 13 अगस्त को अमृतसर (ग्रामीण) के पीएस घरिंडा के मोहवा गांव से भी दुर्घटनाग्रस्त हेक्साकॉप्टर ड्रोन बरामद किया था।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल व काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने चार आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच एके-47 व भारी संख्या में असलहा और दस लाख की जाली भारतीय करंसी बरामद की थी। यह सभी हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए थे। (साथ में दैनिक जागरण से इनपुट)

WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने  के लिए हमारे नंबर 8847567663 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें। हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *