Jalandhar News: जालंधर में पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश, हथियार देख धौड़ाई गाड़ी डिवाइडर से टकराकर

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में चुनाव की वोटिंग से एक दिन दो दिन पहले देर रात एक युवती से पिस्टल दिखाकर लुटेरों ने लूट करने की कोशिश की। इस दौरान जब पीड़ित महिला ने अपनी सफारी गाड़ी क्राइम सीन (Crime Scene) से भगाई तो कूल रोड (Cool Road) पर स्थित चौक में जाकर महिला की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।

यह भी पढ़ें:  विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज

ऐसे में गनीमत रही कि उक्त महिला को घटना में कोई ज्यादा चोट नहीं आई। घटना के वक्त कार में दो महिलाएं सवार थी, जोकि कूल रोड पर स्थित एक कॉलोनी से कुछ खाने के लिए देर रात अपनी गाड़ी में निकली थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।

आरोपियों ने हाथ दिखाकर रोका और पिस्तौल तानी

पीड़िता सुखविंदर कौर ने कहा- सोमवार को देर रात वह अपने एक पारिवारिक सदस्य के साथ कुछ खाने के लिए घर से बाहर आई थी। बीएमसी चौक के पास गाड़ी सहित पीड़िता खड़ी थी। इस दौरान दो लड़के वहां पर आ धमके और आते ही उन्होंने पिस्तौल निकाल लिया। आरोपियों ने आते ही कहना शुरू किया कि जो कैश और सामान तुम्हारे पास है, वह निकाल दो।

Jalandhar News
Jalandhar News

सुखविंदर कौर ने बताया कि पिस्तौल देखकर वह घबरा गई, जिसके बाद उसने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए अपनी गाड़ी भगा दी और गाड़ी तेज कर दी। सुखविंदर ने बताया कि वह जब कूल रोड वाले चौक में पहुंची तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गई और डिवाइडर के साथ लग गई। जिसके बाद उनकी गाड़ी वहां पर पलट गई। गाड़ी को पलटता देख तुरंत आरोपी वहां से फरार हो गए।

राहगीरों की मदद से युवतियों को बाहर निकाला गया

सुखविंदर कौर ने कहा- जब उनकी गाड़ी पलटी, वह होश में थी। इस दौरान उन्हें राहगीरों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया और तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। घटना में पीड़िता के हाथ पर गंभीर चोट आई थी।

Punjab News
Punjab News

जिसका इलाज करने के बाद तुरंत उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। घटना की सूचना मिली ही थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। सुबह तक क्राइम सीन पर ही पीड़िता का गाड़ी पड़ी रही थी।

एसएचओ बोले- जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

थाना डिवीजन नंबर-6 के एसएचओ साहिल चौधरी ने कहा- घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। जल्द पीड़ित के बयानों के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की तलाश के लिए पीछे लगे सीसीटीवी खंगालने जाएंगे। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Jalandhar Young Women Attempt To Rob At Gunpoint
Jalandhar Young Women Attempt To Rob At Gunpoint

देखो LIVE

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में 7वां पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश भर के बस अड्डों पर चलायी गई तलाशी मुहिम Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उ... Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा से की मुलाकात, की ये अपील Punjab News: पंजाब सरकार ने स्कूलों की नुहार बदली: जय कृष्ण सिंह रौड़ी Punjab News: RTA दफ्तरों, ड्राइविंग टेस्ट सेंटर्स पर विजिलेंस ब्यूरो की अचानक छापेमारी; 24 व्यक्ति ग... Sikhya Kranti: हरजोत बैंस द्वारा 3 सरकारी स्कूलों में 2.34 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन Jalandhar News: जालंधर के 35 सरकारी स्कूलों में 2.32 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचे को बढावा Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा क्रांति की शुरुआत की गई -धालीवाल Punjab News: पंजाब विधानसभा के स्पीकर संधवां ने विभिन्न स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन