पनसप के चेयरमैन तेजिंदर सिंह बिट्टू का बड़ा फैसला, कोरोना संकट में एसे होगी आर्थिक मदद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर
राज्य में कोरोना वायरस के समय दौरान गेहूँ की खरीद प्रक्रिया के साथ जुडे पनसप के सभी कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने के मद्देनजर 50 लाख रुपए का जीवन बीमा होगा।  इस से संबधित जानकारी देते हुए चेयरमैन पनसप श्री.तेजिन्दर सिंह बिट्टू ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली राज्य सरकार किसानों का एक -एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है।

[ads1]

उन्होंने कहा कि पनसप की तरफ से 22 प्रतिशत गेहूँ की खरीद प्रक्रिया में हिस्सा पाया जायेगा और 900 के करीब कर्मचारी इस अहम कार्य में लगाए जाएंगे। श्री बिट्टू ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के विरुद्ध लडी जा रही जंग के दौरान गेहूँ की खरीद प्रक्रिया में जुडे पनसप के सभी कर्मचारियों को बीमा कवर की सुविधा दी जायेगी।

कर्मचारियों को 2 लाख रुपए का मैडीकल बीमा

चेयरमैन ने कहा कि इस के अतिरिक्त इन कर्मचारियों को 2 लाख रुपए का मैडीकल बीमा भी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि गेहूँ की खरीद प्रक्रिया के दौरान कर्मचारियों को रोजमर्रा की मास्क, दस्ताने और सैनीटाईजर बाँटने के कड़े प्रबंध किये गए हैं। उन्होनें कहा कि यह कर्मचारी पनसप के बहादुर सिपाही हैं जो इस मुश्किल घडी में लोगों को शानदार सेवाएं उपल4ध करवायेंगे, इसलिए पनसप इन कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

[ads2]

चेयरमैन ने आगे कहा कि पनसप राज्य में निर्विघ्न और सुचारू ढंग से गेहूँ की खरीद करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होने कहा कि पनसप की तरफ से किसानों की सोने रंग फसल का एक -एक दाना खरीदा जायेगा। उन्होने कहा कि पनसप के कर्मचारियों की तरफ से बढिया कार्यावाही से किसानों को हर सुविधा उपल4ध करवाई जायेगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *