डेली संवाद, चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों से रु-ब-रु होकर बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते सारा विश्व त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस महामारी के दौरान भारत सहित पंजाब में भी लॉक-डाउन के चलते मध्यम-वर्गीय परिवारों व् गरीब जनता को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
[ads1]
इस लॉक-डाउन से आम जनता को सबसे बड़ी परेशानी दो वक्त के भोजन व राशन की रही है, जिसकी आपूर्ति के लिए पिछले दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में एक लाख से अधिक जरुरतमंदों परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया जा चुका है। यह आगे भी निरंतर जारी है। शर्मा ने बताया कि करीब 7 लाख लोगों को पका कर प्रतिदिन भोजन खिलाया जा रहा है।
[ads2]
अश्वनी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा द्वारा 14000 से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं और 12000 से ज्यादा सैनेटाईजर बोतलें बांटी जा चुकी है। शर्मा ने बताया कि भाजपा पार्षद अपनी-अपनी वार्डों में कोरोना को हराने व जनता को इस महामारी से बचाने के लिए अपने स्तर पर सैनेटाईजेशन करवा रहे हैं।








