डेली संवाद, जालंधर
करोना वायरस के प्रकोप मे प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के निर्देश पर पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप राना की अध्यक्षता मे पंजाब भाजपा प्रधान अशवनी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने पंजाब युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा हर ज़िले मे चल रहे सेवा कार्य की समीक्षा बैठक की।
[ads2]
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैटक में हुए भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता, मलविंदर सिंह कंग, उप-प्रधान राजेश बागा, रविंदर अरोड़ा, राकेश गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने पंजाब के सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से इस मुश्किल समय मे सरकारी आदेशों एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर ज़रूरतमंद लोगो के लिए सेवा कार्य करने की अपील की।
पंजाब सरकार को लगभग 864 करोड़ रुपए जारी
उन्होंने कहा कि जिस तरह हर गाँव हर शहर मे युवाओं कार्य रहे उसे देख मुझे विश्वास हो गया की देश की आज़ादी की लड़ाई की तरह इस बार भी पंजाब के नौजवान करोना के अंधकार मे प्रकाश की रोशनी कर हर पंजाबी की रक्षा करने का कार्य करेगे। शर्मा ने सभी को जानकारी देते हुए बताया मोदी सरकार ने पंजाब वासियों को करोना से बचाने के लिए पंजाब सरकार को लगभग 864 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है।
इतना ही नही केंद्र सरकार ने पंजाब के ज़रूरतमंद परिवारों के लिए राशन, फ़्री गैस सिलेंडर, 500 रुपए जैसी अन्य सुविधाएँ अगले तीन महीने तक मुफ़्त मे जनता की सुविधा के लिए सहयोग कार्य करना शुरू कर दिया है। पंजाब भाजपा के संगठन मंत्री दिनेश कुमार ने पंजाब भाजपा के सभी युवा कार्यकर्ताओं को जनसेवा कार्य करने के साथ-साथ पी.एम केयर फ़ंड मे सहयोग, हर आदमी से आरोग्य एप का उपयोग करवाया जाए, फ्री मास्क वितरण एवं ज़रूरतमंद परिवारो को राशन वितरण करवाया जाए।
[ads1]
इस अवसर पर पंजाब युवा भाजपा प्रधान भानु प्रताप ने पंजाब भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हर जिले हर गाँव मे किए जा रहे सहयोगी कार्यों की जानकारी देकर विश्वास दिलाया कि इस मुशकिल समय मे पंजाब युवा भाजपा का हर कार्यकर्ता दिन रात कार्य क़र राष्ट्रीय एवं प्रदेश भाजपा नेतृत्व के दिशा निर्देश पर हर कार्य करेगा।
https://youtu.be/YLZTK-e3nBw








