डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 245 हो गई है। इनमें 16 की मौत और 35 लोग ठीक हो चुके हैं। जालंधर में रविवार को जिन 6 की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है उनमें पांच युवक एक संस्थान के हैं आरै पक्का बाग में रहते हैं। ये सभी पहले आए पॉजिटिव युवक के संपर्क में थे। मोहाली के नयागांव में जिन 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पीजीआई के कोविड वार्ड में सफाई कर्मचारी के परिवार के सदस्य हैं।
[ads2]
देश में कई जगह सोमवार से लॉकडाउन के दौरान रियायतें दी जा रही है, लेकिन पंजाब में कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे केसों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की गाइड लाइन को लागू करने से इनकार करते हुए कोई भी ढील देने से साफ मना कर दिया है। गेहूं की कटाई व खरीद प्रक्रिया के अलावा किसी किस्म की राहत नहीं मिलेगी। 3 मई को स्थिति का फिर जायज़ा लिया जाएगा।
[ads1]
3 मई तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाया जाए
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी डीसी को आदेश देते हुए कहा कि 3 मई तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू करवाया जाए। रमजान पर भी कोई ढील न दी जाए और न ही कोई पास जारी किया जाए। कैप्टन ने कहा, पहले जो सुविधा दी जा रही है, वो जारी रहेंगी। कर्फ्यू के दौरान केंद्र की गाइड लाइन को लेकर ग्रुप आफ मिनिस्टर की जल्द ही एक मीटिंग होगी। जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा कि पहले से चल रहे उद्योगों के अलावा किसी और उद्योग को चलने की परिमशन दी जाए या नहीं।