डेली संवाद, फरीदकोट
पंजाब में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है। कोरोना अपनी धमक फरीदकोट पुलिस रेंज में भी दी है। यहां रेंज के आई.जी कोस्तुंभ शर्मा को भी कोरोना ने अपनी चपेट मे ले लिया है। आईजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
[ads2]
जानकारी के मुताबिक आईजी कोस्तुंभ शर्मा को 2 दिन से बुखार की शिकायत थी। इसके बाद उन्होंने चेकअप करवाया। टेस्ट करने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हे घर पर ही आईसोलेट किया गया है। उनके दफ्तर स्टाफ के आज कोरोना सैंपल लिये जाएगें।
[ads1]
पढ़ें पब्लिक नोटिस









