डेली संवाद, टांडा
होशियारपुर जिले के गांव गिलजियां में सोमवार को दिनदहाड़े बैंक डकैती की वारदात सामने आई है। उड़मुड़ के कांग्रेस विधायक संगत सिंह गिलजियां के गांव में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में इस घटना को हथियारबंद तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाश गिने-चुने 3 मिनट 11 लाख रुपए की नकदी लेकर चलते बने। सूचना के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
[ads2]
बैंक के कैशियर दीन दयाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे बैंक में तीन नकाबपोश लुटेरे दाखिल हुए। कैश चैंबर के पास आकर इनमें से दो ने पिस्तौल निकाल ली। एक ने कैशियर दीनदयाल तो दूसरे ने एक और प्राइवेट कर्मचारी रविपाल की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इससे पहले बदमाश बैंक में पेंशन लेने आए बुजुर्ग गुरदेव सिंह निवासी कमालपुर पिस्तौल दिखाकर कुर्सियों पर बिठा चुके थे। बदमाश बैंक में पड़े करीब 11 लाख रुपए लूटकर जिस वक्त वापस जा रहे थे तो गांव का ही बलकार सिंह भी बैंक में दाखिल हुआ, पर तब तक लुटेरे भाग चुके थे।
बैंक में कोई सिक्युरिटी गार्ड नहीं
सूचना मिलने पर डीएसपी टांडा दलजीत सिंह खख, थाना प्रभारी बिक्रम सिंह व अन्य पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि स्ट्रॉन्ग रूम की दोनों चाबियां कैशियर के पास होने और बैंक में सिक्युरिटी गार्ड का नहीं होना दोनों ही बड़ी लापरवाही मानी जा रही हैं।
उधर बैंक मैनेजर पवन कुमार ने बताया, ‘करीब 2 साल से बैंक में कोई सिक्युरिटी गार्ड नहीं है। मैं और दो अन्य कर्मचारी ही यहां कार्यरत हैं। मैंने कई बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में लिखा है, लेकिन सिक्युरिटी गार्ड का इंतजाम नहीं किया।
[ads1]
पिस्तौल की नौक पर 3 मनिट में लूटे 11 लाख, देखें LIVE
https://youtu.be/JssvHBYk8DA








