डेली संवाद, जालंधर
पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। जिसकी खुशी का जिक्र खुद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने ट्वीट कर किया है। डीजीपी पंजाब की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मथुरा और आगरा गिरोह समेत देश के तमाम राज्यों में अवैध रूप से दवाइयों और नशीली दवाइयों की सप्लाई करने वाले बाप-बेटे को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
[ads2]
डीजीपी के ट्वीट में कहा गया है कि देश के सबसे बड़े दवा निर्माता और अवैध दवाओं के सप्लार को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम कृष्णा अरोड़ा उर्फ क्लोवीडाल बादशाह और उनका बेटा गौरव अरोड़ा है। डीजीपी ने आगे लिखा है कि अवैध रूप से नशीली दवाइयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
Aroras controlled upto 60-70% of illegal pharma drug trade & were diverting around 18-20 crores worth of pharma drugs monthly across 17 states through various drug supply gangs, including Mathura gang & Agra gang, busted earlier by Barnala Police in July 2020. ..(2)#SayNoToDrugs
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 27, 2020
[ads1]
डीजीपी ने ट्वीट में कहा है कि अरोड़ा ने अवैध फार्मा ड्रग के व्यापार पर 60-70% तक नियंत्रण कर रखा था। इनके तार मथुरा और आगरा गिरोह सहित विभिन्न राज्यों में ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े हैं। इन अवैध दवा के खरीद फरोख्ता से 18 से 20 करोड़ रुपए महीने की काली कमाई थी, इनके नेटवर्क को पंजाब पुलिस ने जुलाई में पर्दाफाश किया था।







