डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) जिले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) के नाम से फेक ID (Fake ID) बनाकर लोगों को गुमराह करने के मामले में यूपी की एक महिला सहित 2 लोगों पर FIR दर्ज की की गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
साइबर थाना पुलिस ने रोज एवन्यू निवासी युवक की शिकायत पर की है। SHO मनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया की यह उनके थाने की पहली FIR है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर ली गई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो बनाता है युवक
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और अपने अलग-अलग यूट्यूब चैनलों, फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी के जरिए लोगों को विदेश में वीजा, नौकरियां लेने और विदेश में सैटल होने के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के लिए वीडियो बनाकर अपलोड करता है।
फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर हरे जालसाज़
इस दौरान किसी अज्ञात लोगों ने मेरे नाम पर इंस्टाग्राम, फेसबुक पर अलग-अलग आईडी बना कर मेरी फोटो लगा दी। ताकि लोगों को लगे कि यह मेरा ही अकाउंट है।
अज्ञात लोगों ने फर्जी आईडी के जरिए भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनसे धोखाधड़ी की जाने लगी है। जालसाज़ों की इस हरकत के बारे में जब उसे पता चला तो उसने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराई।
जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात लोगों द्वारा बनाई गई जाली आईडी की जांच की तो पता चला कि उक्त ID को प्रशांत जुरैल और यशोद्धा देवी निवासी कंजोली यूपी चला रहे है। जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 66(डी), आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। फिलहाल अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।