सन्मति मात्री सेवा संघ एवं श्री रूप चंद जैन सेवा सोसायटी की ओर से कोरोना वैक्सीन कैंप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जगराओं (राजेश जैन,लिकेश शर्मा)
जगराओं में स्थित स्वामी श्री रूप शुभ जैन साधना स्थल एवं सन्मति मात्री सेवा संघ और सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से साधना स्थल नजदीक कमल चौक में तीसरा कोरोना वैक्सीन कैंप लगाया गया। कैंप में सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ प्रदीप महिंद्रा, डॉ धीरज बंसल डॉ संगीना गर्ग हाजिर रहे।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई जिसमें 510 के करीब कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। कैंप का उद्घाटन प्रवचन प्रभाविका महा साध्वी श्री सुनीता जी महाराज तपा चार्य महा साध्वी श्री शुभ जी महाराज ने मंगल पाठ सुना कर शुरू करवाया। एसएमओ प्रदीप महिंद्रा में बताया कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज जल्द सभी को लगाई जाएगी।

स्वामी श्री रूप चंद जैन सेवा सोसाइटी के प्रधान श्री राजेश जैन और सभी मेंबरों ने सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ प्रदीप महिंद्रा जी, डॉ धीरज बंसल, कोरोना वैक्सीन इंचार्ज डॉ संगीना गर्ग को माला भेंट कर सम्मानित किया। सोसायटी के सदस्यों ने डॉ सुखजिंदर कौर, जसप्रीत सिंह, जगरूप सिंह, वीरपाल कौर, मैडम पिंकी का धन्यवाद किया।

इस मौके प्रधान श्री राजेश जैन, उप प्रधान प्रदीप जैन, सैक्टरी महावीर जैन, आरके हाई स्कूल के प्रिंसिपल कैप्टन नरेश वर्मा, बसंत जैन, शांति भूषण जैन, राजन जैन, अभिनंदन जैन, सचिन जैन, मोहित जैन, मैडम कंचन गुप्ता, मनीष जैन, ऑल इंडिया प्रियंका राहुल गांधी फोरम के जरनल सैक्रेटरी केतन जैन आदि मौजूद थे।

Navjot Sidhu: कांग्रेस में जारी है कलह, सिद्धू ने फिर कसा कैप्टन पर तंज, देखें

https://youtu.be/asZb4bzL6zQ











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *