“मैं रोहन सहगल से डरने वाला नही, जो माननीय कोर्ट को ही कर रहा है गुमराह” : अर्जुन त्रेहन, कहा – कांग्रेस राज में बेटियां सुरक्षित नहीं
डेली संवाद, जालंधर
क्लाउड स्पा गैंगरेप मामले में उस समय एक अलग मोड़ ले लिया जब भाजयुमो नेता अर्जुन त्रेहन ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि यह मामला कोई उनका निजी मामला नही बल्कि शहर की बेटियों की सुरक्षा का मामला है। अगर शहर में कांग्रेस के राज में बेटियां सुरक्षित नही तो बतौर विपक्ष उनका आवाज उठाना लाज़मी है।
ऐसे में अगर मामला गैंगरेप का हो वो भी नाबालिगा से नशे की लत लगा कर तो खासा निंदनीय है और उनका आवाज उठाना हर एंगल में सही है। अर्जुन ने आगे बताया कि इस सारे मामले में कांग्रेसी पार्षद की मिलीभगत साफ है क्योंकि जहां उन्होंने शहर में एलईडी लाइट का मुद्दा उठाया वही उन्होंने अपनी बिल्डिंग को स्पा हेतु किराए पर दे दिया। जिसकी वेरिफिकेशन हुई या नही उस बाबत आरटीआई दायर कर दी गई है।
लीगल नोटिस का जवाब दिया
वही इस मामले में आवाज उठाने पर जो कांग्रेसी पार्षद ने उन्हें लीगल नोटिस दिया था उसका जवाब भी दे दिया है। लेकिन उन्होंने पार्षद पर आरोप लगाया कि पार्षद माननीय कोर्ट को गुमराह कर रहे है क्योंकि 21 मई को उन्होंने मुझे लीगल नोटिस निकाल 7 दिनों का समय दिया था जोकि 22 मई को उन्हें मिला। लेकिन पार्षद ने डर के चलते कोर्ट को गुमराह करते हुए मात्र 3 दिन में 24 मई को माननीय कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी।
उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरे वकील सुतीक्ष्ण सम्रोल ने लीगल नोटिस का जवाब आज दे दिया है पार्षद द्वारा हर आरोप को खारिज कर पार्षद के हेर आरोप का करारा जवाब दिया गया है वही माननीय अदालत में भी याचिका का जवाब अवश्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस पार्षद को इलाके के प्रत्येक गटर का मालूम होता है वही उन्हें अपनी बिल्डिंग में क्या हो रहा है, नही मालूम। उन्होंने कहा की वह कांग्रेसी पार्षद से डरने वाले नही। नाबालिगा को इंसाफ दिलवाने हर प्रयास करेंगे। प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार तक कही कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
पढ़ें कांग्रेसी पार्षद का पक्ष








