डेली संवाद, जालंधर
कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सुरक्षित, मास्क व शारीरिक दूरी के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है। इससे मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।
संत ग्रुप ऑफ कम्पनीज के निर्देशक राजेश राठौर व लघु उद्योग भारती जालन्धर के नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक राठौर के सानिध्य व लघु उद्योग भारती पंजाब एडवोकेट अरविन्द धूमल की अध्यक्षता में उद्योग केंद्र के सहयोग से आज संत वाल्व में निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 300 लोगो का टीकाकरण किया गया।
श्री राठौर ने कहा कि कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आवश्यक है। जरा सी चूक प्राणघातक हो सकती है। स्वयं सावधान रहने के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने में अपना सक्रिय सहयोग से ही उक्त महामारी से बचा जा सकता है।
निशुल्क टीकाकरण अभियान में संत ग्रुप ऑफ़ कम्पनी के निदेशक नरेश ठाकुर, मुकेश राठौर, परमजीत ठाकुर, अभिनव राठौर, शुभांकर ठाकुर, नरेश दीवान व अन्य गणमान्य ने आपना सक्रिय सहयोग दिया।







