Punjab News: आप के MLA ने मंडी में मारा छापा, हो गया बड़ा हंगामा

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में शेरपुर मछली मंडी (Sherpur Fish Market) में आज हंगामा हो गया। विधायक राजिंदरपाल कौर छीना (MLA Rajinderpal Kaur Sheena) ने पुलिस बल की मदद से मछली मंडी में छापा मारा। पुलिस के सामने ही मछली मंडी के पूर्व प्रधान और मछली विक्रेताओं में झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मंडी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांगुर मछली बरामद की। जानकारी के मुताबिक, दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले का नाम राम प्रसाद है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगा

विधायक राजिंदरपाल कौर छीना ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुर मछली मंडी में खुलेआम प्रतिबंधित मांगुर मछली बेची जा रही है। इस मछली को बेचना गैरकानूनी है। हाईकोर्ट ने इस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Cancer to Fish
Cancer to Fish

कैंसर का कारण बनती है मांगुर मछली

चीन ने बताया कि इस मछली के कारण लोगों को कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं। आज पुलिस ने बाजार से बड़ी मात्रा में मछली बरामद की है। शेरपुर पुलिस चौकी और मोती नगर थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस लगातार दुकानदारों से पूछताछ कर रही है कि मांगुर मछली कहां से लाई जा रही है।

Ludhiana Sherpur Fish Market
Ludhiana Sherpur Fish Market Dispute

आने वाले दिनों में मछली बाजारों में छापेमारी जारी रहेगी। आज कुछ दुकानदारों ने विरोध किया लेकिन उन्हें प्रतिबंधित मछली न बेचने के लिए समझाया जा रहा है। कुछ दुकानदार और मोहल्ले के प्रधान आपस में बहस कर रहे थे जिन्हें शांत करा दिया गया।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Punjab 'ਚ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ 'ਤੇ ਵਾਰ। ਕਈ ਅਫਸਰ ਹੋਣਗੇ ਮੁਅੱਤਲ | Daily Samvad Punjabi











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *