टाटा मोटर्स की Tata Punch में मिलेगा Harrier वाला ये खास फीचर, 5 लाख रुपये से कीमत शुरू

Daily Samvad
2 Min Read
CAR

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की ओर से अगला बड़ा लॉन्च इसकी माइक्रो एसयूवी Punch है. धीरे-धीरे हमें इस नई माइक्रो एसयूवी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल रही है. टाटा पंच को रीकैप करने के लिए नेक्सॉन के नीचे स्लॉट किया जाएगा और टाटा मोटर्स द्वारा सबसे छोटी एसयूवी होगी. साइज के लिहाज से ये निसान मैग्नाइट की तरह होगी. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के करीब मार्केट में पेश कर सकती है।

Tata Punch में हैरियर जैसा खास Terrain Mode दिया गया है, जिसकी मदद से ये गाड़ी किसी भी तरह के इलाके में जा सकेगी. ये मोड्स खराब सड़कों पर बदले हुए थ्रॉटल रिस्पॉन्स के साथ मदद करेंगे. साथ ही ईको और स्पोर्ट सहित ड्राइव मोड होंगे. अगर इंजन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं।

इतनी हो सकती है कीमत

Tata की माइक्रो एसयूवी Punch में कोई डीजल इंजन नहीं दिया जाएगी. लेकिन बाद में हम वही टर्बो पेट्रोल देख सकते हैं जो हाल ही में अल्ट्रोज़ को भी मिला था. साथ ही बाद में हमें इसका AMT ऑटोमैटिक वर्जन भी देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस छोटी एसयूवी की शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

हुंडई कैस्पर भी होगी लॉन्च

मानाज रहा है कि कंपनी टाटा पंच को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है. पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है. वहीं हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी. पंच के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहें क्योंकि हम आपको इसके लॉन्च के और अधिक डिटेल्स लाएंगे।

ये गाड़ी जिसकी है, ले जाए। लावारिस खड़ी गाड़ी का हाल देखिए। 

https://www.youtube.com/watch?v=YA2MGwl2kEI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *