पंजाब: कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, CM चन्नी के तेवर सख्त, अफसरों को दी हिदायतें, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजी‍त सिंह चन्‍नी की अध्‍यक्षता में नई कैबिनेट (Punjab Cabinet Meeting) की बैठक हुई। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने किसान आंदोलन और भारत बंद के प्रति समर्थन जताया। बैठक में एकमात्र किसानों के भारत बंद को लेकर चर्चा हुई और अन्‍य एजेंडे को अगली बैठक के लिए स्‍थगित कर दिया गया। चरणजीत सिंह चन्‍नी के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद उनकी कैबिनेट की दूसरी और मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के शपथ लेने के बाद पहली बैठक है।

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने बैठक में सभी मंत्रियों का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि पंजाब के लोगों को नई सरकार से काफी उम्‍मीदें हैं। लाेगों की उम्‍मीदों को पूरा करने और आम लोगों को राहत देने के लिए एक रोडमैप बनाने की जरूरत है। लोगों की उम्‍मीद के अनुरूप पंजाब के विकास के लिए जुट कर काम करने की जरूरत है।

हर वर्ग को खुश करने में जुटे हैं चन्नी

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री राज कुमार वेरका ने कहा कि आज की बैठक में कोई एजेंडा नहीं था। बैठक में कैबिनेट ने किसानों द्वारा दिए गए भारत बंद काे अपना समर्थन दिया। अब कैबिनेट की अगली बैठक 1 अक्‍टूबर को होगी। बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी मंत्रियों को लंच दे रहे हैं।

पिछली कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान यह आरोप अक्सर लगते आए हैं कि लोगों द्वारा चुने गए नुमाइंदों को ही सचिवालय में जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। इससे साफ है कि मुख्यमंत्री और मंत्री आने वाले दिनों में बूथ स्तर के अपने उक्त नेताओं से सीधे संपर्क में रहने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आने वाले चुनाव में उनसे पूरी तरह से फायदा लिया जा सके।

‘ये भक्त नहीं, गुजराती कुत्ते हैं’, किसानों के इस रूप को देख दंग रहेंगे आप, देखें Live

https://youtu.be/ZdhtjvU041g















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *