कोरोना का प्रकोप: डर से घर लौटे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर, मजबूरन टालना पड़ा मैच

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

वर्षा पंधेर, मेलबर्न
एडिटर, डेली संवाद
ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड पर कोरोना का असर पड़ा है. इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आज से ब्रिसबेन में क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया. दरसल, ब्रिसबेन के उत्तरी उपनगर में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं।

यहीं शेफील्ड शील्ड की चैंपियन टीम क्वींसलैंड को तस्मानिया के खिलाफ 2021/22 सीजन का आगाज करना था. लेकिन तस्मानिया के खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स ने वापस घर लौटने का फैसला कर लिया. मजबूरी में सीए को मैच स्थगित करना पड़ा।

शुरुआत में मैच के पहले दिन के खेल को टालने का फैसला किया गया था. लेकिन बाद में पूरे मैच को स्थगित कर दिया गया. क्वींसलैंड सरकार ने कोरोना को लेकर अतिरिक्त पाबंदियां नहीं लगाईं हैं. फिर भी तस्मानिया की टीम ने घर लौटने का फैसला किया. क्रिकेट तस्मानिया ने ट्वीट किया कि हमने शेफील्ड शील्ड की टीम और वनडे स्क्वॉड को वापस बुलाने का फैसला किया।

हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे जरूरी: CA

यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है. हालांकि, क्वीसंलैंड में ऐसी स्थिति नहीं थी कि आज मैच ना शुरू हो पाए. लेकिन फिर भी हमने सतर्कता बरतने का फैसला किया. तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच इस रविवार को वनडे मुकाबला भी खेला जाना था और मौजूदा हालात में इसके तय शेड्यूल के मुताबिक होने की संभावना बहुत कम है।

सीए ने कहा कि तस्मानियाई टीम के घर लौटने के फैसले के बाद शेफील्ड शील्ड के मैच को स्थगित कर दिया गया है. इस मैच की नई तारीख की घोषणा जल्दी की जाएगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, सभी राज्य और क्षेत्र संघ खिलाड़ियों, कर्मचारियों, मैच ऑफिशियल्स और फैंस के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखेंगे. क्योंकि हम चाहते हैं कि आने वाली गर्मियों में क्रिकेट का सफल आयोजन हो सके. इस बीच, क्वींसलैंड सरकार ने लॉकडाउन की आशंकाओं को खारिज कर दिया है. लेकिन हालात पर उसकी नजर बनी हुई है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड में डे-नाइट टेस्ट है

इधऱ, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी इस गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से गोल्ड कोस्ट में डे-नाइट टेस्ट खेलना है. दोनों टीमें मैक्के में तीन वनडे की सीरीज खत्म करने के बाद सोमवार को यहां पहुंचीं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पूरी सीरीज, जिसमें टेस्ट और तीन टी20 शामिल हैं, को न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया से क्वींसलैंड शिफ्ट किया गया था. क्योंकि इन दोनों राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे. हालांकि, अब क्वीसंलैंड के ब्रिसबेन में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं।

‘ये भक्त नहीं, गुजराती कुत्ते हैं’, किसानों के इस रूप को देख दंग रहेंगे आप, देखें Live

https://youtu.be/ZdhtjvU041g















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *