Punjab News: पार्षद के खिलाफ ठेकेदार ने दर्ज करवाया केस, FIR दर्ज होने पर सियासत गरमाई

Daily Samvad
4 Min Read

चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद और फर्नीचर ठेकेदार के बीच मारपीट के बाद पुलिस ने पार्षद रामचंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। आप पार्षद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा आप के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही है।

वहीं आम आदमी पार्टी ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। क्योंकि पार्षद रामचंद्र ने भी ठेकेदार प्रदीप बंसल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने कहा कि जब पार्षद ने ठेकेदार को बुलाया नहीं था तो वह खुद ही मिलने क्यों पहुंचा।

ठेकेदार का पार्षद से मिलने का कोई कारण ही नहीं

ठेकेदार प्रदीप बंसल को फोन पर ही पार्षद रामचंद्र ने कह दिया था कि वह मोहाली जा रहे हैं, फिर भी ठेकेदार जबरन उससे मिलने पहुंच गया। ऐसा जरूरी क्या था कि ठेकेदार इतनी जल्दी कर रहा था। किसी तरह का झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाकर ठेकेदार अपनी गलती से बच नहीं सकता।

यह भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

जब पार्षद का पेमेंट से कुछ लेना देना ही नहीं तो ठेकेदार का पार्षद से मिलने का कोई कारण ही नहीं बनता। खराब सामान के लिए पार्षद आंखें बंद करके किसी भी कागज पर हस्ताक्षर क्यों करेंगे। प्रेम गर्ग ने कहा कि पार्षद रामचंद्र यादव ठेकेदार प्रदीप बंसल को कह चुका था कि फर्नीचर का भुगतान करने के मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। फिर भी ठेकेदार मिलने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि फर्नीचर में काफी खामियां थीं।

आप पार्षद झुकेंगे नहीं

रामचंद्र यादव सिर्फ सामान ठीक करवाने के लिए एसडीओ को कह रहे थे। पार्षद ने कभी भी ठेकेदार से कोई बात नहीं की। इस संबंध में भी उन्होंने निगम के अधिकारियों से बात की थी। वह सीधे ठेकेदार से कोई बात भी नहीं करना चाहते थे। ठेकेदार को किसी बात को लेकर कोई समस्या थी तो नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर पार्षद से मिलने जाना चाहिए थे। पार्षद से सीधे मिलने जाने का कोई मतलब नहीं था। ठेकेदार अपनी गलती से बचने के लिए जितने भी आरोप लगा लें, लेकिन गलत बात के आगे आप पार्षद झुकेंगे नहीं।

कांग्रेस नेता सतीश कैंथ का कहना है कि एक के बाद एक आप पार्षदों के मामले सामने आ रहे हैं। आप पार्षदों की वायरल हुई आडियो की शिकायत विजिलेंस को की थी, जिसमें पार्षद रेहड़ी फड़ी वालों से पैसे मांग रहा था।इस मामले मे अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। एक अन्य आप पार्षद की शिकायत की थी जिसमें टयूबवेल आपरेटर को नौकरी से निकालने का मामला था। पुलिस को इस मामले में भी केस दर्ज करना चाहिए।

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कईयों की मौत, VIDEO आई सामने

https://youtu.be/AnwqjtzFtoo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *